दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले Ayushman Bharat Gold Card: 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज होगा इस कार्ड से, ऐसे बनवायें I प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार ने आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की शुरुआत की है I जिसके तहत ₹500000 के स्वास्थ संबंधित सुविधा सरकार के द्वारा दी जाएगी I इस योजना का लाभ ऐसे लोगों को दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर गरीब और जिनके पास स्वास्थ्य संबंधित उपचार करवाने के पैसे नहीं है I
➡ अब आपके मन मे सवाल आएगा आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड योजना क्या है? आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे योजना का लाभ लेने की योग्यता क्या है अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े-
योजना का नाम | Ayushman Bharat Gold Card |
लाभार्थी | देश के गरीब नागरिक |
लाभ | 5 लाख बीमा |
कब शुरू की गई | 14 अप्रैल 2018 |
वेबसाइट | https://mera.pmjay.gov.in |
Ayushman Bharat Gold Card क्या है-
Ayushman Bharat Gold Card आसमान भारत योजना के अंतर्गत संचालित किए जाने वाला एक स्वस्थ संबंधित कार्ड है जिसके द्वारा सरकार जरूरतमंद गरीब और जिसके पास इलाज करने के पैसे नहीं है उनको सरकार योजना के अंतर्गत ₹500000 लाख रुपए की राशि आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान करेगी ताकि वह अपने उपचार अच्छी तरह से करवा सके योजना के अंतर्गत सरकार ने सरकारी हॉस्पिटल और महत्वपूर्ण प्राइवेट हॉस्पिटलों को भी इसमें सम्मिलित किया है ताकि उपचार करवाने में आपको किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी का सामना करना पड़ेगा I
Ayushman Bharat Gold Card का प्रमुख उद्देश्य क्या है-
देश के गरीब लोग जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपनी बीमारी का इलाज नहीं करवा पाते और अपनी बीमारी से जूझते रहते है, ऐसे परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करना और उनकी आर्थिक रूप से मदद करना इस Ayushman Bharat Gold Card का उद्देश्य है| आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड देश के हर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में बनाये जा रहे है| जिन लोगो के अभी तक स्वर्ण कार्ड नहीं बनवाये है, वह जल्द से जल्द बनवा ले| इस योजना के तहत सालाना देश के लगभग 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मिल रहा
Ayushman Bharat Gold Card बनाने के लाभ क्या है-
- योजना के अंतर्गत गरीब लोग 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है।
- देश के नागरिक आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड से सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज हेतु जा सकते है।
- इस योजना का लाभ 50 करोड़ से ज्यादा आवेदक ले रहे है।
- इसके अंतर्गत सभी काम लिखित रूप से कम हो जायेंगे।
- 15 दिन के अंदर आपका आयुष्मान गोल्डन कार्ड आपको मिल जायेगा
Ayushman Bharat Gold Card बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे-
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
Ayushman Bharat Gold Card लाभ लेने की योग्यता क्या है –
- ग्रामीण क्षेत्र में आवेदक के पास कच्चा घर होना चाहिए।
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों वाले आवेदक की सालाना आमदनी 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के BPL कार्डधारक इस योजना हेतु पात्र है।
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आवेदकों के पास स्वयं की भूमि नहीं होनी चाहिए
Ayushman Bharat Gold Card लेने के लिए पात्रता की जांच कैसे करें-
- सबसे पहले आप इसका ऑफिशल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर आप विजिट करें I
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां पर eligibility जांच करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा जिसका नाम होगा am I eligible
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा देखने में बिल्कुल ऐसा होगा –
- अब आप यहां पर आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर ,और कैप्चा कोड को भरना होगा | इसके बाद आखिर में जनरेट OTP पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के तुरंत बाद ही आपके पंजीकृत मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आएगा |
- फिर खाली बॉक्स में इस OTP को भरना होगा | इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे
- 1 .नाम से
- 2 .मोबाइल नंबर से
- 3 .राशन कार्ड के द्वारा
- 4 .RSBI URN द्वारा
- वांछित विकल्प पर क्लिक करके अपना नाम खोजे इसके बाद पूछे गयी सभी जानकारी भरे | फिर आपके सामने खोज परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा |
Ayushman Bharat Gold Card बनाने की प्रक्रिया क्या है-
- Ayushman Bharat Gold Card बनाने के निम्नलिखित दो प्रकार की प्रक्रिया है जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार संक्षिप्त में दूंगा आइए जाने-
जन सेवा केंद्र के द्वारा-
- पहले आपको जन सेवा केंद्र जाना होगा जो आपके करीब हो
- वहां पर जनसेवा एजेंट से मिलेंगे जो आपको पूरी प्रक्रिया बताएगा कि किस प्रकार आप आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बना सकते हैं I
- अब जनसेवा आज अर्जेंट आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में देखेगा की है कि नहीं अगर है तभी आगे वह आपको बताएगा कि कौन-कौन सी चीजें आपको यहां पर देनी होंगी I
- अगर आपका नाम इस सूची में है तो अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड ,राशन पत्रिका ,पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि को जन सेवा केंद्र के एजेंट को ले जाकर दे दे |
- जिससे एजेंट आपका सफल पंजीकरण करेगा और आपको पंजीकरण आईडी प्रदान करेगा |
- फिर जनसेवा केंद्र वाले आपको 10 से 15 दिनों में आयुष्मान कार्ड प्रदान करेंगे और आपको गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए 30 रूपये की फीस देनी होगी |
पंजीकृत और निजी हॉस्पिटलों के द्वारा –
- सर्वप्रथम आपको अपने नज़दीकी निजी या सरकारी अस्पतालों में अपने दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड ,राशन पत्रिका ,पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि के साथ जाना होगा |
- इसके बाद आपका नाम जन आरोग्य योजना की सूची में जाँचा जायेगा |
- इस सूची में नाम आने के बाद ही आपको आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जायेगा
Check List | Click Here |
Ayushman Bharat Gold Card downloads कैसे करें-
- सबसे पहले आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें-
- अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जहां पर आप अपने आईडी पासवर्ड के साथ लॉगिन हो जाएंगे I
- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इसमें आपको आधार नंबर डालकर आगे बढ़े और अगले पेज पर अपने अगुठे का निशान वेरीफाई करना होगा |
- अंगूठा वेरीफाई करने के बाद अगला पेज खुलेगा इस पेज पर आपको बहुत से ऑप्शन देखे देंगे जिसमे से आपको अप्रूवड बेनिफिशियरी के ऑप्शन पर क्लिक कर दे | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गोल्डन कार्ड अप्रूव हुआ है उसकी लिस्ट आ जाएगी |
- फिर लिस्ट में अपना नाम देखे और उसके आगे कंफर्म प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे | ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप जन सेवा केंद्र वेलेट पर Redirect हो जायेगा |
- इसके पश्चात् CSC वेलेट में अपना पासवर्ड डाले फिर पासवर्ड के बाद वेलेट पिन डाले | इसके बाद आप फिर से होम पेज पर आ जायेगे |
- फिर आपको केंडिडेट के नाम के आगे डाउनलोड कार्ड का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दे और गोल्डन कार्ड को डाउनलोड कर ले |
- इस तरह आप अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं I
Ayushman Bharat Gold Card helpline number-
अगर आपको आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड को लेकर मुझे परेशानी या समस्या आ रही है तो इसके लिए आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहा हूं-
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर | 14555/ 1800111565 |
ईमेल ID | webmaster-pmjay@nha.gov.in |
पता | 9th Floor, Tower-L जीवन भारती बिल्डिंग कनॉट प्लेस, नई दिल्ली– 110001 |
Conclusion- उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा Ayushman Bharat Gold Card कैसे बनाएंगे आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में I
Mera nam is list me nahi hai.kya mera card ban jayega.mere pass bol ration card hai
Sir mm bhut poor hu mere pass koi makin nah h
Sir bhut huù
sweety21133@gmail.com
Hey
Mere kisi bhi pariwar kar maam aayushman bharat list mai naam nahi hai to kaise ad d karbau
kitne din me milega aayushman card sir
kya sir aaj mai hospital me bharti aayushman card 6 din bad milega to mai apna ilaj free nahin karba sakta hoo
Sir jo village m politics ka shikhar ho or jo eska hakdaar ho or uska bpl bhi n ho to wo kaise banway kyonki village m ese ese ko kard bne h jo ki jamin bhi rakhte h pasu bhi h vehicle bhi h lekin jo iske patr h wo in sab suvidao se vanchit h
Ayushman Bharat card
Phh card holder eligible for pmjay???
Ayusman card