Notes से लेकर Assignment Help तक – Fiverr पर Study Support बेचें और कमाए

Assignment Help Work – आज के समय में हर student पढ़ाई के साथ-साथ कमाई करना चाहता है। पढ़ाई और सिर्फ सीखने तक सीमित नहीं है बल्कि earning का एक जरिया बन चुका है। अगर आप एक स्टूडेंट है जिसके पास notes और concept की अच्छी समझ है या Assingment Formating कर सकते हैं तो अपने इस माहिर skill से आप पढ़ाई के बदले पैसा कमा सकते हैं। फाइबर जैसी बहुत सारी फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म मौजूद है जहां पर आपको study support work or Aassignment help work मिलता है और बदले में आपको अच्छा खासा पैसा मिलता है।  

BiharHelp App

Notes से लेकर Assignment Help तक – Fiverr पर Study Support बेचें और कमाए

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

आज इस लेख में हम आपको फाइबर पर अपने स्टडी स्किल्स को फ्रीलांस gigs में बदलने की पूरी जानकारी देंगे।

Assignment Help Work for Study Support – Overview

Services Best for Whom
Study Notes Creation जो खुद Handwritten/Typed Notes अच्छे से बनाते हैं
Proofreading / Editing English और Grammar में स्ट्रॉन्ग स्टूडेंट्स
Presentation Making (PPT) Design और Summarizing में माहिर स्टूडेंट्स
Quiz या Flashcard Design Teaching या Memory Hack स्टूडेंट्स
Online Tutoring (Basic Subjects) Concepts अच्छे से समझाने वाले स्टूडेंट्स
Essay/Assignment Formatting Help Report या Research formatting में सटीक काम करने वाले

Also Read

Fiverr क्या है और कैसे काम करता है? 

Fiverr एक freelancing platform है जिसे हम फ्रीलांस मार्केटप्लेस भी कह सकते हैं। यहां लोग अपनी स्किल के बारे में बताते हैं और जिन्हें भी उसे स्किल की जरूरत होती है लोग उसे पैसा देते हैं और अपना काम करवाते हैं। बड़ी-बड़ी कंपनी भी अपना काम पैसे में करवाने के लिए फाइबर पर मौजूद लोगों के skill का इस्तेमाल करती है। बार दुनिया भर से आते हैं और आपको केवल अपना स्किल दिखाना होता है। 

वर्तमान समय में फाइबर पर अपना assingment करवाने के लिए student भी आ रहे हैं ऐसे में आप आसानी से नोट्स बनाने और असाइनमेंट करने के लिए 500 से 4000 रुपए तक के gigs को बेच सकते हैं। आपको बता दें आपको केवल अपना प्रोफाइल बनाना होगा और अपने स्किल के बारे में बताना होगा। उसके बाद लोग अपना काम अपलोड करते हैं वहां आपको उनसे कम मांगना होगा कोई खुद से भी आपके प्रोफाइल पर आकर आपको काम दे सकता है। और जो भी पेमेंट आएगा वह सीधे बैंक ट्रांसफर हो जाएगा। 

Fiverr पर Assignment Help Work कैसे लिस्ट करें 

अगर आप फाइबर प्लेटफार्म पर अपना स्टडी सपोर्ट सर्विस बेचना चाहते हैं तो नीचे बताएं निर्देशों का पालन करें –

  • सबसे पहले आपको फाइबर पर फ्री अकाउंट बनाना है। इसके लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर sign up कर सकते हैं।
  • सेलर प्रोफाइल सेटअप करें, इसमें आपको अपना नाम प्रोफाइल फोटो और अपना कुछ डिस्क्रिप्शन बताना होता है जो लोगों को आपके बारे में जानकारी देगा। 
  • इसके बाद आपको पहले स्टडी gig बनानी होगी, इसका मतलब होता है कि एक छोटा सा फॉर्मेट तैयार करना होगा जिसमें साफ़-साफ़ लिखना होगा कि आप क्या कर सकते हैं और उसको अपने प्रोफाइल के जरिए फाइबर पर पब्लिश करना होगा। 
  • आपको अपने gig में अपनी स्किल और कैटेगरी, और टैग का इस्तेमाल करता है।
  • आपको कितना पैसा मिल सकता है इसे एक टेबल के रूप में भी बताया गया है –

Assignment Help Work Price

Plan Description Price (Suggestion)
Basic 3 pages of handwritten notes $5–$10
Standard Notes + PPT or PDF Format $15
Premium Notes + Quiz + Summary Sheet $25–$30

Fiverr Gigs में Study Value कैसे बढ़ाए

अगर आपको फाइबर के प्लेटफार्म पर अपनी वैल्यू बढ़ानी है तो आपको कुछ टिप्स और उसके चलते आने वाले इंपैक्ट की जानकारी बताई गई है –

Tips Impact
PDF Sample अटैच करें Buyer को Trust मिलेगा कि आप काम कर सकते हैं
Keyword-Focused Title लिखें Fiverr Search में ऊपर Show होगा
Fast Delivery Mention करें Students को Urgent Work चाहिए होता है
Add “Educational Use Only” आपको Ethical Boundaries में रखते हुए Sell करने देगा
Client Communication Friendly बनाएं Reorders और Tips की संभावना बढ़ती है

Study Freelancing में क्या करें और क्या ना करें 

स्टडी सपोर्ट के जरिए अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसका बीएफ टेबल दिया गया है –

Dos’ Don’t
Notes, Summaries, Concept Guides बेचें Exams या Assignments के सीधे Answer न बेचें
PPT Templates या Reference Help दें Plagiarism या Copy-Paste का काम Accept न करें
“Educational Use Only” Mention करें Buyer के लिए Fake Certificate/Project न बनाएं

Fiverr पर Order कैसे लाएं – Early Success Tips

Order लाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ टाइम केवल ऑर्डर लाने के लिए ही सेट करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने फाइबर की प्रोफाइल के साथ एक बहुत ही अच्छा मेल लिखना है जिसमें लोगों को बताना है कि आपसे क्या गलती हो रही है और आप हमारी मदद से कैसे इस परेशानी को सॉल्व कर सकते हैं। 
  • अपने इस mail को एजुकेशन से जुड़े अलग-अलग forum और blog के contact पर जाकर बहुत सारे ईमेल को भेजें। ध्यान रहे ईमेल relevant लोगो को ही भेजें।
  • अपने नोटिस या quiz के सैंपल स्क्रीनशॉट को अपने प्रोफाइल के गैलरी में अपलोड करें। 
  • Fiverr फोरम और अन्य फोरम और ग्रुप पर अपने प्रोफाइल का लिंक शेयर करें और लोगों को अपने सर्विस के बारे में बताएं। 

 

  • हर ऑर्डर को टाइम पर डिलीवरी करें और उनसे Feedback जरूर मांगे। 
  • अगर कोई आपसे डिस्काउंट मांगता है या फिर आप फाइव स्टार रेटिंग और बहुत अच्छे फीडबैक के बदले डिस्काउंट दे सकते हैं। 
  • रोजाना कुछ समय निकालकर अलग-अलग स्टडी ग्रुप और वेबसाइट के बारे में पता करें और बहुत सारे relevant लोगों के साथ खुद कांटेक्ट करने की कोशिश करें।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि Fiverr पर स्टडी सपोर्ट सर्विस बेचना एक Freelancing work नहीं बल्कि अपने skill को monatize करने का एक ethical तरीका है। इसके अलावा हमने आपको knowledge को बढ़ाते हुए global audience के साथ काम करने और एक passive income कमाने का स्मार्ट तरीका बताया है (Assignment Help Work)। अगर आप एक स्टूडेंट है और पढ़ाई के साथ सिर्फ खर्च निकालना जितना कमाना चाहते हैं तो Fiverr का यह ऑप्शन आपके लिए बहुत ही बेहतरीन है। आप अपने विचार और मन में है किसी भी प्रकार के परेशानी या सवाल कमेंट में बता सकते हैं।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *