APCOB Recruitment 2025: Staff Assistant & Manager Scale I – Apply Dates, Eligibility, Salary 

APCOB Recruitment 2025 – Andhra Pradesh State Cooperative Bank (APCOB) की तरफ से online आवेदन के लिए notification जारी किया गया है। Staff Assistant और Manager Scale – I के पद पर 38 vacancies निकल गई हैं। सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार उम्मीदवार से अनुरोध किया जाता है कि 27 अगस्त 2025 से 10 सितंबर 2025 के बीच आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप बैंक की नौकरी की तयारी कर रहे है तो इसके लिए आपको इस लेख के साथ अंत तक बने रहना होगा. 

BiharHelp App

APCOB Recruitment 2025

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

APCOB Recruitment 2025 – Overview 

Name of Post APCOB Recruitment 2025
Name of Organisation Andhra Pradesh State Cooperative Bank
Name of Post Staff Assistant and Manager (Scale – I)
Number of Vacancies 38 Posts
Category of Job Government Job
Apply Mode Online
Apply Date 27th August 2025 to 10th September 2025
Selection Process Online Exam
Salary for Staff Assistant – ₹17,900 – ₹64,480

for Manager (Scale – I) – ₹48,480 – ₹85,920 (+ stagnation increments)

Job Location Andhra Pradesh
Official Website https://tms.apcob.org/APCOBTMS/#/home

Also Read

APCOB Recruitment 2025 Notification Out 

आंध्र प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (APCOB) आंध्र प्रदेश के शीर्ष बैंकों में से एक है। यह एक सरकारी भागीदारी बैंक है और सहकारी की समितियां के माध्यम से कृषि और ग्रामीण विकास के लिए काम करता है। यह भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित है और वहां के 22 जिलों में इसकी ब्रांच मौजूद है। भारत का कोई भी नागरिक अगर आंध्र प्रदेश के बैंक में नौकरी करना चाहता है तो APCOB Recruitment 2025 के दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन कर सकता है। इस नौकरी में 38 posts साझा की गई है जिसमें 13 staff assistant और 25 manager scale I की नौकरी शामिल है। 

Important Dates for APCOB Recruitment 2025

अगर आप आंध्र प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जरूरी तारीख की सूची नीचे दी गई है –

Events Important Dates
Apply Start Date 27-08-2025
Last Date to Apply & Fee 10-09-2025
Last Date for Fee Payment 10-09-2025
Tentative Online Test Date September or October 2025

Vacancy Details for APCOB Recruitment 2025

जैसा कि हमने आपको बताया इस नौकरी में 38 vacancy साझा की गई है जिसमें Manager के पद पर 25 सीट और Staff Assistant के रूप में 14 सीट मौजूद है –

Name of Post Number of Seats
Manager Scale-I 25
Staff Assistant 13
Total 38

Eligibility & Age Criteria for APCOB Recruitment 

अगर आप आंध्र प्रदेश की इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताएं eligibility criteria को पूरा करना होगा –

Education Qualification 

For Assistant Manager – 

  • सबसे पहले आपको भारत के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। 
  • आपकी ग्रेजुएशन की डिग्री में काम से कम 60% अंक होना चाहिए, अगर आप कॉमर्स से ग्रेजुएट हैं तो कम से कम 55% मार्क्स होना चाहिए। 
  • जिन्होंने Economics or Statistics से ग्रेजुएशन किया है या कोई एक्स्ट्रा डिप्लोमा किया है उन्हें ज्यादा प्रेफरेंस दिया जाएगा

For Staff Assistant –

  • उम्मीदवार के पास काम से कम एक ग्रेजुएशन की डिग्री भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए। 
  • आपको अंग्रेजी भाषा और आंध्र प्रदेश की लोकल भाषा तेलुगु की समझ होनी चाहिए। 
  • इसका धारण कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए।
Eligibility Criteria For Staff Assistant For Manager Scale – I
Educational Qualification Graduate in any discipline Graduate in any discipline
Age Limit (as on 01-07-25) 20 – 28 years 20 – 30 years
Date of Birth Range 02-07-1995 to 01-07-2005 02-07-1995 to 01-07-2005

Age Limit 

  • इस नौकरी में आवेदन करने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष है। 
  • SC/ ST को 5 वर्ष का एज रिलैक्सेशन दिया जाएगा 
  • BCC को 3 वर्ष का एज रिलैक्सेशन दिया जाएगा 
  • Physically Challenged (General Category) को 10 वर्ष का एज रिलैक्सेशन दिया जाएगा 
  • Physically Challenged (SC/ST Category) को 15 वर्ष का एज रिलैक्सेशन दिया जाएगा 
  • Age Relaxation की अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में साझा की गई है। 

Application Fees कितनी लगेगी

अगर आप APCOB Recruitment 2025 के लिए आवेदन करेंगे तब आपको कितनी एप्लीकेशन फीस लगने वाली है उसकी सूची नीचे दी गई है –

Category Fees
OC / EWS / BC/ Gen ₹826
SC / ST / PwBD / Ex-Servicemen ₹590

Apply Online for APCOB Recruitment 2025

अगर कोई भी उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा –

Step 1 – सबसे पहले आपको APCOB के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 

Step 2 – इसके बाद Career पेज पर आपको अपना region और posts का चयन करके इस नौकरी के लिए Apply कर देना है।

Step 3 – आपको “Click here for New Registration” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

Step 4 – इसके बाद सभी जानकारी को भर के अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दिया जाएगा। 

Step 5 – इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से login करें, जिसके बाद आपको फॉर्म भरने का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है। 

Step 6 – निर्देश अनुसार सभी जानकारी फॉर्म में भरने के बाद आपको अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है। 

Step 7 – इसके बाद आप अपनी कैटेगरी के अनुसार किसी भी ऑनलाइन तरीके से पेमेंट कर सकते हैं। और आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

Step 8 – इसके बाद आपको आपका आवेदन फॉर्म देखने को मिलेगा जिसे आप डाउनलोड करके सेव रख सकते हैं।

APCOB Apply Online Link (Active) 2025 – Last Date 10th September 2025

Selection Process for APCOB Recruitment 2025

अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो दो चरण में आपका सिलेक्शन किया जाएगा। सबसे पहले आपको एक ऑनलाइन टेस्ट पास करना होगा और उसे पास करने के बाद आपका इंटरव्यू होगा जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाएगा।

  • Stage 1 – Online Test (Objective) of 100 Marks 
  • Stage 2 – Interview 
  • Stage 3 – Document Verification 

Exam Pattern & Syllabus for APCOB Recruitment 2025

अगर ऑफिस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कौन-कौन से विषय के सवाल पूछे जाएंगे और उसके कितने अंक होंगे उसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –

Section No. of Questions  Marks of Section Time
Reasoning Ability 40 50
Quantitative Aptitude 40 50
English Language 40 40
General Awareness 40 40
Computer Knowledge 40 20
Total 200 200 120 min

Online Links

Apply Online Click Here
Application Login Click Here to Login
Official Website (Home) Click Here
Download Notification Staff Assistant Notification

Manager (Scale – I) Notification

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि आंध्र प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (APCOB) के तरफ से साझा किए गए स्टाफ असिस्टेंट और मैनेजर के पद की नौकरी आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस नौकरी से जुड़ी सभी प्रकार की जरूरी जानकारी के बारे में बताया गया है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगती है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें। इसके अलावा आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो कमेंट करके जरूर पूछे।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *