Airports Authority Syllabus 2022, Exam Pattern & Syllabus Details Here

Airports Authority Syllabus 2022 : वे उम्मीदवार जो, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा Electronics, Accounts, Fire Service के पदों आवेदन किया है,और अब अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए पाठ्यक्रम की खोज कर रहे है, तो अब हमने इस आर्टिकल में आपकी तैयारी के लिए विस्तार से सिलेबस की जानकारी दी है,जो की सिलेबस आपको अपनी परीक्षा की तैयारी में रणनीति बनाने में मदद करेगा |

BiharHelp App

हम आपको बता दे, की भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की परीक्षा कंप्यूटर अनुरूप ऑनलाइन आयोजित की जायगी, तथा इस परीक्षा के बाद Driving Test होंगा | भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की परीक्षा में सफल होने के लिए आपको इस परीक्षा चयन प्रक्रिया,परीक्षा पैटर्न को तथा परीक्षा सिलेबस को जानने और विवेकपूर्ण तैयारी के लिए हमने इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी प्रदान की हैं |

आर्टिकल में निचे की और आपको Electronics, Accounts, Fire Service का चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न तथा परीक्षा सिलेबस की जानकारी विस्तार से दी है |

Airports Authority Syllabus 2022

Airports Authority Syllabus 2022 – Details 

Recruitment Body Airports Authority Of India
Post Name Senior Assistant (Electronics), Senior Assistant (Accounts), Junior Assistant (Fire Service)
Vacancies 47 Posts
Category Syllabus
Exam Level All India
Mode of Exam Online
Negative Marking NO
Selection Process Written Examination, Certificate/ Document Verification
Official Website www.aai.aero



Airports Authority Selection Process 2022

  • Written Examination
  • Certificate/ Document Verification
  • Driving Test
  • Medical Fitness/ Physical Measurement Test
  • Physical Efficiency Test

Read Also – Bihar ITI MOP UP Result 2022: ऑफलाइन मॉप – अप काउंसलिंग हेतु जारी हुई मैरिट लिस्ट

Airports Authority Exam Pattern 2022

  • कुल 120 प्रश्नों के लिए दो भागों में विभाजित किया गया है अर्थात भाग A और भाग B।
  • भाग A सामान्य विषय पर आधारित है और भाग B विषय से संबंधित
  •  कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
  • कुल अवधि 120 मिनट यानी 2 घंटे की होगी।
Part Subject No. of Question Marks Time
Part – A English Language 20 20 120 minutes
Reasoning 15 15
General Aptitude/Numerical Aptitude 15 15
General Knowledge 10 10
Part – B Mathematics 30 30
Physics 30 30
Total 120 120

Airports Authority Syllabus 2022

Part – A

(A) English Language

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Detection of Errors
  • Improving Sentences and paragraphs
  • Completion of paragraphs
  • Para jumbling
  • Fill in the blanks
  • Parts of speech
  • Modes of narration
  • Prepositions
  • Voice Change

(B) Reasoning Ability

  • Seating Arrangement,
  • Syllogism,
  • Blood Relations,
  • Puzzles,
  • Inequalities,
  • Input-Output,
  • Coding-Decoding
  • Data Sufficiency,
  • Order and Ranking,
  • Alphanumeric Series,
  • Distance and Direction,
  • Verbal and Non Verbal Reasoning

(C) General Aptitude/Numerical Aptitude

  • Data Interpretation
  • Area & Volume
  • SI & CI
  • Time, Speed, Distance
  • Time & Work
  • Ratio & Proportion
  • Profit & Loss
  • Percentages
  • Averages
  • Number

(D) General Knowledge

  • वर्तमान घटनाएँ – राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय
  • सामान्य राजनीति
  • भारत का भूगोल
  • भारत का इतिहास
  • भारत की संस्कृति और विरासत
  • भारतीय संविधान
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी
  • भारत से संबंधित सामाजिक कार्यक्रम आदि।

Part – B

(A) Mathematics

  • Binomial Theorem
  • Quadratic Equations
  • Straight Lines
  • Differential Equations
  • Integral (Definite & Indefinite)
  • Maxima & Minima
  • Differentiation
  • Limits
  • Matrices
  • Probability

 (B) Physics

  • Electrostatics
  • Mechanics
  • Thermal Physics
  • Moving Charges with Magnetism
  • Modern Physics
  • Waves and Optics
  • Scalars and Vectors
  • Electricity
  • Miscellaneous

Important Link

Official Website Link Click Here 
Join Our Telegram Group Click Here

Read Also – Army Ordnance Corps Recruitment 2022 Online Apply For Tradesman Mate, Fireman, Material Assistant 2212 Post

सारांश:-

हमने आपको ऊपर आर्टिकल में  भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण भर्ती के अलग – अलग पोस्ट के सिलेबस को विस्तार से बताया है, जो की आपको तैयारी को मजबूत बनायगा | हमारी और से आपको Senior Assistant (Electronics), Senior Assistant (Accounts), Junior Assistant (Fire Service) की तैयारी करने पर शुभकामना |

आपको किसी भी प्रकार की जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सिलेबस (Senior Assistant) और योजना की जानकारी के लिए हिंदी ब्लॉग biharhelp.in को बुक मार्क कर ले |

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *