Air Hostess Kaise Bane: Air Hostess Career Job Profiles, College, Courses, Salary, Top Recruiters, Abroad

Air Hostess Kaise Bane: 12वीं कक्षा पास करने के बाद में लड़कियों के पास बहुत सारे करियर के विकल्प होते हैं बहुत सारी लड़कियां एविएशन इंडस्ट्री में कैरियर बनाना चाहती हैं इसके लिए ज्यादातर लड़कियां एयर होस्टेस बनना चाहती हैं एयर होस्टेस बनने के लिए आपको कौन सा कोर्स अथवा ट्रेनिंग करनी होती है इसके बारे में आज इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जाएगी

BiharHelp App

AIR HOSTESS

अगर आप एक 12वीं पास लड़की हैं तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाली है यहां पर हम आपको बताएंगे कि एयर होस्टेस कैसे बन सकते हैं और इसके लिए भारत के कौन-कौन से कॉलेज में आप एडमिशन लेकर अपना कोर्स पूरा कर सकती हैं साथ ही जानेंगे कि एयर होस्टेस में आपको क्या-क्या लाभ अथवा सैलरी मिलती हैं आईए जानते हैं इसके बारे में…

Air Hostess Kaise Bane – Overview

Name of the Article Air Hostess Kaise Bane
Type of Article Career
Career Name Air Hostess
Eligibility 12th Pass
Salary 25k – 75k Per Month
Course Type Diploma, Certificate or Degree
Article Useful For All of Us
Detailed Information of Air Hostess Kaise Bane Please Read the Article Completely.

Who is a Air Hostess?

जब आप फ्लाइट में बैठते हैं तो यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए एयर होस्टेस मिलती है एयर होस्टेस के रूप में सामान्य तौर पर लड़की ही काम करती है एयर होस्टेस को नौकरी देने से पहले पूरी ट्रेनिंग दी जाती है और उसकी काम की जिम्मेदारियां उसको समझा दी जाती हैं उसके बाद समय-समय पर एयरलाइन कंपनियां एयर होस्टेस की नियुक्ति हेतु भर्ती निकालती है

Air Hostess Kaise Bane

Benefits of Air Hostess Career

  • एयर होस्टेस जॉब को अगर आप अपना करियर बनाती है तो पूरी दुनिया भर में आप अलग-अलग जगह बिल्कुल फ्री में घूम सकती हैं
  • दुनिया भर में घूमने के साथ ही आपको अलग-अलग लोगों से मिलने का, उनकी भाषा और प्रोफेशन के बारे में सीखने और समझने का मौका मिलता है
  • बहुत सारी एयरलाइंस कंपनियां एयर होस्टेस की फैमिली मेंबर्स को टिकट पर बहुत अच्छी छूट देती है, ऐसे में आप अपनी फैमिली मेंबर्स को भी पूरी दुनिया घुमा सकती हैं
  • एयरलाइन कंपनियां आपके रहने खाने स्वास्थ्य बीमा इंश्योरेंस आदि का ख्याल रखती हैं
  • दूसरे देशों में विजिट करने के दौरान एयरलाइन कंपनी एयर होस्टेस और अपने सभी क्रू मेंबर्स को होटल में स्टे, खाना आदि सुविधा बिल्कुल फ्री प्रदान करती है
  • बहुत सारी एयरलाइन कंपनी द्वारा कई प्रकार के भट्टे एयर होस्टेस को दिए जाते हैं




What is Work of Air Hostess

अगर आपके मन में एयर होस्टेस बनने का ख्याल आ रहा है तो आपको यह पता होना जरूरी है कि कौन-कौन से कम आपको करने होंगे

  • हवाई यात्रा के दौरान एरोप्लेन में सवार यात्रियों की खाने-पीने की जरूरत का ध्यान रखना
  • हवाई जहाज में कोई भी बीमार पेशेंट है तो उसका ध्यान रखना
  • कोई भी एमरजैंसी सिचुएशन होने पर सिक्योरिटी चेक करना
  • एरोप्लेन के उड़ान भरने से पहले और लैंडिंग के बाद में सभी सिक्योरिटी गाइडलाइन को फॉलो करना
  • एरोप्लेन की लैंडिंग के बाद में किसी भी यात्री का सामान प्लेन में ना छूटे इसकी जांच पड़ताल करना
  • प्लेन से यात्रियों को नीचे उतरने में मदद करना
  • यात्रियों के सामान की जांच पड़ताल करना कि कोई भी गैर कानूनी सामान यात्री नहीं लेकर जा रहे हैं
  • प्लेन के अंदर की साफ सफाई का कार्य एयर होस्टेस को ध्यान रखना होता है

Air Hostess Kaise Bane

Education Qualification of Air Hostess

12th ke baad Air hostess kaise bane -एयर होस्टेस बनने के लिए एक मिनिमम शैक्षणिक योग्यता का पूरा होना जरूरी है साथ ही आपके अंदर कुछ स्किल होना जरूरी है जिनकी मदद से आपको एयर होस्टेस बनने में आसानी होती है

  • एयर होस्टेस बनने के लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल अथवा बोर्ड से 12वीं कक्षा मिनिमम पास होना जरूरी है
  • ज्यादातर एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन पाने के लिए आपको एक एंट्रेंस टेस्ट देना होता है
  • एयर होस्टेस की जॉब में हॉस्पिटैलिटी अथवा ट्रैवल एंड टूरिज्म में डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलती है
  • एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी गणित और कंप्यूटर की नॉलेज अच्छी होने के साथ ही अंग्रेजी में कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होना जरूरी है
  • अलग-अलग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पर 3 महीने से लेकर 1 साल तक की ट्रेनिंग आपको पूरी करनी होती है

Medical & Physical Eligibility Criteria of Air Hostess

एयर होस्टेस बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता पूरी करने के साथ ही आपको शारीरिक और मेडिकल योग्यता भी पूरी करनी होगी अगर आप सभी योग्यताओं पर खरे उतरती हैं तभी आप एक अच्छी एयर होस्टेस बन सकती हैं

  • एयर होस्टेस बनने की मिनिमम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 21 वर्ष होती है
  • लड़की की हाइट 5 फुट 2 इंच से ऊपर होना जरूरी है
  • लड़की का BMI इंडेक्स सही होना जरूरी है
  • शरीर के किसी भी हिस्से पर किसी भी प्रकार का टैटू अथवा मार्क नहीं होना चाहिए
  • किसी भी प्रकार की मानसिक बीमारी की हिस्ट्री नहीं हो
  • बिना चश्मे अथवा बिना कॉन्टैक्ट लेंस की आंखों की नजर अच्छी होना चाहिए
  • 40 डेसीबल तक का शोर सुनने की क्षमता होनी चाहिए
  • नौकरी पाने के लिए आपको फिंगरप्रिंट और ड्रग स्क्रीनिंग टेस्ट देना होता है

Read Also – 

Air Hostess Kaise Bane

How to Become Air Hostess

अगर आप ऊपर बताई सभी योग्यताओं को पूरा कर रही हैं तो आप एयर होस्टेस बनने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें इन स्टेप्स को फॉलो करके आप एयर होस्टेस की नौकरी प्राप्त कर सकती हैं

  • एयर होस्टेस बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करना जरूरी है उसके बाद आप अपने जिले, राज्य अथवा देश की किसी भी मान्यता प्राप्त एवियशन ट्रेंनिंग सेंटर में एडमिशन ले
  • आप अलग-अलग इंस्टिट्यूट पर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से विजिट करके इस कोर्स की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकती हैं
  • किसी भी एयरलाइन कंपनी को ज्वाइन करने से पहले आपको उससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इकट्ठा कर लेनी है
  • यह जॉब करने के लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत होती है, ऐसे में कम से कम 1 साल की वैलिडिटी के साथ आपको पासपोर्ट बनवाकर हमेशा अपने पास रखना होता है
  • एयर होस्टेस की जॉब पाने के लिए आपको इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन जैसी स्टेज से गुजरना होता है, ऐसे में उनकी अच्छी तैयारी करें
  • आपको किसी भी प्रकार की नसें अथवा ड्रग की आदत नहीं लगानी है क्योंकि इस जॉब में ऐसा नहीं चलता है

Air hostess course fees hindi

हम आपको बता दे कि हर जगह अलग -अगल course fees हो सकती है लेकिन लगभग 2 लाख से 2.5 लाख रुपये इस कोर्स को पूरा करने मे लग जाएगे । 




Air hostess course duration

course के duration भी आपके कोर्स लेवल पर निर्धारित करता है की आप कौन -सा कोर्स की चयन किये है लेकिन लगभग  6 months – 3 years मे आप अपने Air Hostess के course को पूरा कर सकते है ।

Air Hostess average annual salary

  • Annual Salary – INR 6 LPA – 10 LPA

Air Hostess salary per month

  •  Per Month Salary- 38,00 to Rs. 45,000.

Top 10 Air Hostess Training Institutes of India

  • Frankfinn Institute of Air Hostess Training
  • Avalon Academy
  • Rajiv Gandhi Memorial College of Aeronautics
  • Kingfisher Training Academy (KFA)
  • Jet Airways Training Academy
  • Air Hostess Academy (AHA)
  • Indira Gandhi Institute of Aeronautics (IGIA)
  • Airborne Air Hostess Academy
  • Skyline Air Hostess Academy
  • TMI Academy of Travel, Tourism, and Aviation Studies

Air Hostess Course List

एयर होस्टेस बनने के लिए डिप्लोमा सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्स उपलब्ध है आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इनमें से किसी भी प्रकार का कोर्स कर सकती हैं, यहां पर आपको नीचे पूरी लिस्ट दी जा रही है

Air Hostess Diploma Courses

  • Diploma in Air Hostess Training
  • Diploma in Cabin Crew or Flight Attendant Training
  • Diploma in Aviation and Hospitality Management
  • Diploma in Hospitality and Travel Management
  • PGDM in Aviation and Hospitality Services
  • PGDM in Airport Ground Services
  • PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service

Air Hostess Certificate Courses

  • Air Hostess Management
  • Air Hostess Training
  • Cabin Crew or Flight Attendant
  • Airlines Hospitality
  • Aviation Management and Hospitality

Air Hostess Degree Courses

  • BBA in Aviation
  • B.Sc. in Air Hostess Training
  • Bachelor of Travel and Tourism Management
  • Bachelor of Hospitality and Travel Management
  • BBA in Airport Management
  • MBA in Aviation
  • BSc Aviation
  • MBA in Aviation Management
Air Hostess Kaise Bane

Air Hostess Kaise Bane

Entrance Exams of Air Hostess

एयर होस्टेस बनने के लिए आपको किसी भी कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है तो कुछ एंट्रेंस एग्जाम आपके पास करने होते हैं 12वीं पास करने के बाद आप नीचे बताए गए एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भर सकती हैं

  • AIAEE
  • NCHMCT
  • JEE
  • AEEE

Salary of Air Hostess

जब आप एयर होस्टेस की ट्रेनिंग पूरी कर लेती हैं और पहली बार जॉब की शुरुआत करती है तो आपको ₹25000 से लेकर ₹40000 तक की सैलरी ऑफर होती है जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है आपकी यह सैलरी ₹50000 से लेकर 75000 तक पहुंच जाती है बहुत सारी एयरलाइंस ऐसी होती हैं जिसमें एयर होस्टेस को लाखों रुपए की सैलरी भी दी जाती है सैलरी के अलावा एयर होस्टेस के रहने की खाने की और अन्य कई प्रकार की सुविधा इनको दी जाती हैं

सारांश

मैंने आज इस आर्टिकल में आपको एयर होस्टेस कैसे बने इसके बारे में जानकारी दी है उम्मीद करते है सभी लड़कियों के लिए यह जानकारी बहुत ही उपयोगी साबित होगी

 

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram Group Click Here

 

The Author

ataldigitalmedia2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *