AIIMS INI CET 2026: Exam Date, Notification, Eligibility, Application Process, Fees, Exam Pattern, Syllabus and Complete Admission Guide

AIIMS INI CET 2026: अगर आपने भी मेडिकल की पढ़ाई में अंडर ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और अब अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको बता दें, All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) ने Institute of National Importance Combined Entrance Test (INI CET) 2026 के session के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। INI CET एक Entrance Exam है, जिसे पास करने के बाद आप MD, MS, MCh (6 साल का), DM (6 साल का), MDS और MD (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) जैसे PG कोर्सेज के लिए बड़े सरकारी कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं।

BiharHelp App

आपको बता दें कि अगर आप इस एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आपका एडमिशन AIIMS नई दिल्ली और दूसरे AIIMS के साथ भारत के बड़े कॉलेज जैसे JIPMER पुडुचेरी, NIMHANS बेंगलुरु, PGIMER चंडीगढ़ और SCTIMST त्रिवेंद्रम आदि में होगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है, जिसे पुरे देश में आयोजित किया जाता है। INI CET एग्जाम के लिए आवेदन 30 सितंबर 2025 से शुरू हो गए हैं।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

AIIMS INI CET 2026

अगर आपने MBBS, BDS या अन्य कोर्स किया है, और अब PG करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। अगर आप भी INI CET के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 21 अक्टूबर 2025 तक AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको AIIMS INI CET 2026 से जुड़ी हर जरूरी जानकारी, जैसे कि ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, दाखिले के लिए क्या योग्यता चाहिए, आवेदन की तारीखें, और दाखिले की प्रक्रिया क्या होगी, सब कुछ बहुत ही सरल हिंदी भाषा में विस्तार से बताएंगे।

AIIMS INI CET 2026: Overview

Detail

Information

Name of the Organization

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi

Name of the Article

AIIMS INI CET 2026

Type of Article

Admission

Academic Session

January 2026

Courses for Admission

MD/MS/MCh(6 years)/DM(6 years)/MDS/MD (Hospital Administration)

Who Can Apply?

MBBS/BDS graduates with completed internship

Online Application Starts Date

30.09.2025

Mode of Application

Online

Official Website

aiimsexams.ac.in

AIIMS INI CET 2026: Notification Details

जो उम्मीदवार AIIMS INI CET 2026 के जरिए जनवरी 2026 Session में PG कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उनको बता दें कि इसकी नोटिफिकेशन 30 सितंबर 2025 को जारी हुई है। और उसकी दिन से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। और आप इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा सुपर स्पेशलिटी कोर्सेज के लिए नहीं होने वाली है, इसके बस कुछ बेसिक PG कोर्सेज आते हैं।

AIIMS INI CET 2026 ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हमने आवेदन की पूरी प्रक्रिया स्टेप-By-स्टेप बताई है, साथ ही परीक्षा की तारीखें, एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखें और अन्य जरूरी जानकारी भी बताई है। इसलिए, इस लेख को ध्यान से पढ़ें ताकि आप कोई भी जरूरी बात न भूलें और आसानी से आवेदन कर सकें।

Official Notification of AIIMS INI CET 2026

Also Read…

Important Dates of AIIMS INI CET 2026

Activity

Date

Date of Notification

30th September 2025

Online Registration Starts From

30th September 2025

Last Date of Online Application

21st October 2025 (by 5:00 PM)

Status of Registration and Correction of Rejected Images/Details

24th October 2025 to 26th October 2025 (by 5:00 PM)

Final Status of Registration and Uploading of Admit Card

01st November 2025

Date of Examination

09th November 2025 (Sunday)

Uploading of Certificates (PWBD/SC/ST/OBC/EWS/OCI)

30th September 2025 to 21st October 2025 (by 5:00 PM)

Application Fee Details

Category of Students

Application Fees

General / OBC / Foreign National / OCI

₹4000/-

SC / ST / EWS

₹3200/-

नोट: फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। अगर फीस नहीं भरी गई, तो आवेदन रद्द हो जाएगा।

Eligibility Criteria for AIIMS INI CET 2026

Eligibility Criteria की पूरी जानकारी निचे दी गई है। उम्र की कोई सीमा नहीं है।

Educational Qualification Required

  • MD/MS/DM(6 years)/MCh(6 years): उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS डिग्री होनी चाहिए। साथ ही 12 महीने का रोटेटरी (rotatory) इंटर्नशिप 31 जनवरी 2026 तक पूरा होना चाहिए।

  • MDS: BDS डिग्री के साथ 12 महीने का इंटर्नशिप पूरा होना चाहिए।

  • MD (Hospital Administration): MBBS डिग्री और इंटर्नशिप पूरा होना चाहिए।

  • नोट: विदेशी उम्मीदवारों को MCI स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना होगा।

Nationality

  • भारतीय नागरिक, OCI कार्ड होल्डर, या विदेशी नागरिक आवेदन कर सकते हैं।

Exam Pattern for AIIMS INI CET 2026 – Expected

इसके लिए आपका Computer Based Test (CBT) होगा। इसमें 200 multiple-choice questions (MCQs) होंगे, जो कुल 200 नंबर्स के होंगे। और इस एग्जाम का समय 3 घंटे का होगा।

  • सही जवाब: 1 अंक
  • गलत जवाब: 1/3 अंक कटेगा (नेगेटिव मार्किंग)
  • विषय: MBBS/BDS के UG सिलेबस से, जैसे:
    • Pre-clinical: Anatomy, Physiology, Biochemistry
    • Para-clinical: Pathology, Microbiology, Pharmacology
    • Clinical: Medicine, Surgery, Gynecology, Pediatrics, etc.

Syllabus Overview

AIIMS INI CET 2026 एग्जाम के सिलेबस में UG मेडिसिन के सभी टॉपिक्स शामिल हैं। जैसे:

  • Anatomy: Bones, muscles, nervous system
  • Physiology: Body functions, such as blood circulation
  • Medicine: Diagnosis and treatment of diseases
  • Surgery: Operations, इमरजेंसी केयर पूरी डिटेल के लिए अलग से प्रॉस्पेक्टस जारी होगे उनको चेक करें।

Reservation of Seats in AIIMS INI CET 2026

Category

Percentage (%)

SC

15%

ST

7.5%

OBC (NCL)

27%

EWS

10%

PwBD

5% (Horizontal)

नोट:

  • OBC सर्टिफिकेट: 2025-2026 फाइनेंशियल ईयर के लिए वैलिड होना चाहिए (1 अप्रैल 2025 से 21 अक्टूबर 2025 तक जारी)।

  • EWS सर्टिफिकेट: 2024-2025 इनकम के आधार पर, 1 अप्रैल 2025 से वैलिड।

Complete Selection Process

INI CET में चयन की प्रक्रिया सरल है:

  1. लिखित परीक्षा (CET): सबसे पहले CBT देना होगा। इसके आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी।

  2. काउंसलिंग: रैंक के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग होगी। आपको कोर्स और इंस्टीट्यूट चुनना होगा।

  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: सिलेक्टेड उम्मीदवारों के दस्तावेज चेक होंगे।

  4. मेडिकल फिटनेस: अगर जरूरी हुआ, तो हेल्थ चेकअप होगा।

Documents Required

आवेदन के समय ये दस्तावेज अपलोड करने होंगे:

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी

  • MBBS/BDS डिग्री या प्रोविजनल सर्टिफिकेट

  • इंटर्नशिप कंपलीशन सर्टिफिकेट

  • फाइनल ईयर मार्कशीट

  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (SC/ST/OBC/EWS/PwBD/OCI)

  • आधार कार्ड या अन्य ID प्रूफ

  • ईमेल और मोबाइल नंबर

How to Apply Online in AIIMS INI CET 2026?

अगर आप भी AIIMS INI CET 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके असानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा।

Home page of aiimsexams website for AIIMS INI CET 2026

  • होमपेज पर आपको ‘navbar’ में ‘Academic Courses’ की ऑप्शन दिखेगी, उस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे सभी ‘Academic Courses’ दिख जाएगे, फिर ‘Postgraduate’ पर क्लिक करें।

Academic Courses section for AIIMS INI CET 2026

  • नया पेज ओपन होगा। यहाँ आपको ‘Institute of National Importance Combined Entrance Test (INI-CET)’ दिख जाएगा, उस पर क्लिक करें।

Institute of National Importance Combined Entrance Test (INI-CET) for AIIMS INI CET 2026

  • फिर नया पेज ओपन होगा ‘View Details’ पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज में ‘Create a new account’ पर क्लिक करें। और अपनी डिटेल्स ऐड करें।

Create a new account add details for AIIMS INI CET 2026

  • अपनी पर्सनल जानकारी भरें, जैसे नाम, जन्म तारीख, ईमेल, मोबाइल नंबर और न्य पासवर्ड बना लें। इसके बाद आपको ‘Candidate id’ और ‘Password’ मिल जायगा।
  • उसके बाद ‘Login to Apply’ पर क्लिक करें, ID और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें।

Login pafe for AIIMS INI CET 2026

  • मांगी गई डिटेल्स और फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अपनी शैक्षणिक डिटेल्स डालें, जैसे MBBS की जानकारी और इंटर्नशिप आदि।
  • परीक्षा सेंटर चुनें (देशभर के शहर उपलब्ध)।
  • सारी जानकारी चेक करें और फीस ऑनलाइन जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

Links

Direct Apply Click Here
Official Website Click Here
Direct Link To Download Official Notification Download Now
Biharhelp Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQ’s – AIIMS INI CET 2026

AIIMS INI CET 2026 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख क्या है?

आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक) है।

MD/MS कोर्स के लिए योग्यता क्या है?

MBBS डिग्री और 31 जनवरी 2026 तक 12 महीने का इंटर्नशिप पूरा होना चाहिए।

जनरल कैटेगरी की फीस कितनी है?

जनरल/OBC के लिए फीस ₹4000 है।

परीक्षा कब होगी?

परीक्षा 09 नवंबर 2025 (रविवार) को होगी।

क्या परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

हां, गलत जवाब के लिए 1/3 अंक कटेगा।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *