Scholarship जितने के लिए AI का इस्तेमाल कैसे करें – Essay Writing Guide

Essay Writing Guide for Scholarship – बहुत सारे ऐसे स्कॉलरशिप होते हैं जिसे प्राप्त करने के लिए आपको अच्छा लेख लिखना होता है या लेख लिखने की प्रतियोगिता में जितना होता है। Scholarship एप्लीकेशन में सबसे बड़ा योगदान लेख का होता है जहां बहुत सारे स्टूडेंट सोचते हैं क्या लिखूं वहीं कुछ स्टूडेंट artificial intelligence से अपनी राइटिंग को प्रो लेवल पर पहुंचा देते हैं। लेकिन इसका सही इस्तेमाल कैसे करना है ले AI लिखना और AI अच्छे से इस्तेमाल करना एक खास कला है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कौन से AI  की मदद से आप किस प्रकार आसानी से अपना लेख लिखकर स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। 

BiharHelp App

Essay Writing Guide for Scholarship

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Also Read

Scholarship लेख क्यों सबसे Important कॉम्पोनेंट होता है? 

Scholarship देने से पहले बहुत सारी संस्था के तरफ से विद्यार्थी की काबिलियत को चेक किया जाता है जिसके लिए उसे लेख लिखने को कहा जाता है। इसके अलावा एक ही मार्क्स के बहुत सारे स्टूडेंट होते हैं ऐसे में अच्छा लेख लिखने वाले स्टूडेंट सबसे अलग हो जाता है और उसे स्कॉलरशिप मिल जाती है। आपका लिखा हुआ लेख आपका motivation आपकी community आपका करियर विजन और आपकी राइटिंग क्लेरिटी को दिखाता है। इसलिए स्कॉलरशिप जीतने के लिए एक अच्छा लेख लिखना जरूरी है। 

AI  से लेख लिखे नहीं Guide करवाएं – सही इस्तेमाल का तरीका 

आपको कभी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लेख नहीं लिखना चाहिए बल्कि आपको गाइड के रूप में उसका इस्तेमाल करना चाहिए –

AI से लेख लिखने का गलत तरीका 

  • आपको कभी भी प्रॉन्प्ट डॉकर पूरा लेख कॉपी नहीं करना चाहिए।
  • Normal हर जगह जैसा लेख होता है वैसा Generic Content Accept नहीं करना चाहिए।
  • एक ही Draft से निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। 

AI से लेख लिखने का सही तरीका 

  • Chat GPT या इस तरह के किसी भी AI से आपको Ideas, Structure, और आर्टिकल का एक draft version तैयार करने में हेल्प लेनी है।
  • अपनी लाइफ गोल और अपने शब्दों से कंटेंट को पर्सनल बनाने की कोशिश करें।
  • अलग अलग लेख लिखकर ड्राफ्ट करें उसके बाद फाइनल सिलेक्शन करें।

Best AI Tools और उनका Use Case (Scholarship Essay Context में)

स्कॉलरशिप पाने के लिए अगर लेख लिखना है तो कौन से AI  का इस्तेमाल आपको करना चाहिए इसकी सूची नीचे दी गई है –

AI Tools Use
ChatGPT Prompt Analysis, Structure Planning
Grammarly AI Grammar, Tone, Formality
Quillbot Rewriting, Plagiarism Reduction
Hemingway Editor Readability, Sentence Clarity
Notion AI Brainstorming, Outline Building
Canva Docs Visually Appealing Final Essay Formatting

Essay लिखने की AI Backed Step By Step Strategy 

अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लेख लिखना चाहते हैं तो नीचे बताएं निर्देशों का पालन करें –

  • सबसे पहले Prompt को Analyze करें – Chat GPT से सबसे पहले अपने लेख को तोड़ तोड़ कर पूछे सरल शब्दों में उसका स्ट्रक्चर तैयार करें और उस स्ट्रक्चर को पार्ट में डिवाइड करें।
  • Key Ideas Draft करें – आपके लेख के लिए सबसे अच्छा आईडिया क्या हो सकता है इसकी एक हेडिंग और उसमें लिखने वाली सभी जरूरी बातों को बुलेट्स में तैयार करें। 
  • Personal Story Add करें – खुद की journey की लाइन लिखे और उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से चेक करवा लें।
  • Tone Fix करें – आपको अपना लेख बहुत ही सरल शब्दों में लिखना है लेकिन कॉन्फिडेंट और फॉर्मल लगना चाहिए उसमें अपनी कहानी और अपने लक्ष्य को अच्छे से वर्णन करें। 
  • Final Proof & Polish – अंत में आपको अपने लेख का एक फाइनल Proof तैयार करना है और उसे अच्छे से चेक करवा लेना है।

AI Generated Essay को Human Touch कैसे दें?

अगर आप अपने AI  से लिखे हुए लेख को थोड़ा हुमन टच देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ निर्देशों का पालन करना होगा – 

  • ओपनिंग लाइन में पर्सनल इमोशन डालें।
  • किसी रियल लाइफ इंसिडेंट को एक hook की तरह इस्तेमाल करें और उसे अपने स्टोरी का सेंटर बनाएं।
  • AI  से आए पैराग्राफ को अपने एग्जांपल से मॉडिफाई करें। 
  • कल्चरल लोकल या फैमिली कॉन्टेक्ट जरूर जोड़ें और अपनी कहानी को थोड़ा मिलता जुलता कहानी बनाने की कोशिश करें जिससे लोग रिलेट कर सके। 
  • फाइनल वर्जन लिखने के बाद अपने किसी टीचर से किसी जरूर चेक करवाए।

Plagiarism से कैसे बचें? AI Content को Original कैसे बनाए?

आप अपने AI से लिखे हुए इस लेख को ओरिजिनल कैसे दिखा सकते हैं इस दौरान आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए उसकी सूची नीचे दी गई है –

  • इस तरह के लेख में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ से जो भी सलाह मिले उसे अपने शब्दों में लिखने की कोशिश करनी चाहिए। कभी भी word to word copy नहीं करनी चाहिए।
  • Quilbot और इस तरह के अन्य टूल्स का इस्तेमाल करके ग्रामर और अन्य गलती को जरुर चेक करें। 
  • अपनी जिंदगी के लक्ष्य और real names को लेख में include करें, एक साधारण से ऐसा ही कोई मोटिवेशनल कहानी इसमें ना डाल दें। 
  • अपने लेख को दो-तीन तरीके से लिखें और सबमिट करने से पहले अपने शिक्षक से उसे चेक करवा ले।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि AI  की मदद से आप स्कॉलरशिप जीतने वाला Essay Writing Guide for Scholarship कैसे लिख सकते हैं। याद रहे AI  कोई शॉर्टकट नहीं बल्कि एक स्मार्ट गाइड है जो आपको बेटर वजन तक पहुंचने में मदद करती है स्कॉलरशिप लेख को रैंक करने के लिए और स्कॉलरशिप जीतने के लिए आपको clear structure and personal story और सही तरीके से AI  का इस्तेमाल करने आना चाहिए इसके बारे में हमने विस्तार पूर्वक बताया है। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *