AI Specialized Service Business: कैसे Freelancers AI Partner बनकर Future Ready हो रहे है?

AI Specialized Service Business – अब जमाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हो गया है। फ्रीलांसिंग ने पिछले दशक में लाखों लोगों को नहीं पहचानती है। अब AI Tools ने फ्रीलांसर को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया गया है। पहले फ्रीलांसर केवल ह्यूमन स्केल पर डिपेंड थे लेकिन अब अगर किसी फ्रीलांसर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अच्छी समझ है तो वह उसकी मदद से अपने बिजनेस को और बेहतर बना सकता है। यह बदलाव कैसे हो रहा है और किस प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से फ्रीलांसिंग बिजनेस को और बेहतर तरीके से किया जा सकता है इसकी जानकारी आज के लेख में दी गई है। 

BiharHelp App

AI Specialized Service Business

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Also Read

Traditional Freelancing क्या है? (Old Model)

Freelancing में बहुत सारा काम आता है जैसे – content writing, graphic designing, video editing, data entry, digital marketing, आदि। इनमें से किसी भी कार्य के जरिए फ्रीलांसिंग पैसा कमाने के लिए आपको पहले उसे काम को अच्छे से सीखना होता है और उसके बाद कम पैसे में किसी के लिए काम करना होता है। जैसे-जैसे आपको काम मिलने जाता है वैसे-वैसे आपको अपना रेट बढ़ना होता है। यह एक फिक्स तरीका है जिसका इस्तेमाल करके लोग फ्रीलांसिंग काम करते हैं। 

आप जितना अच्छा काम करेंगे भले ही शुरुआत में मुफ्त में क्यों ना करें लेकिन ना जैसे-जैसे आपका काम लोगों को पसंद आएगा वैसे-वैसे आपकी कीमत बढ़ती जाएगी और एक freelancing business खड़ा हो जाएगा। लेकिन इस पुराने तरीके की सबसे बड़ी समस्या यह है, कि आज के समय में इसमें competition बहुत अधिक हो गया है। इसके अलावा पहले के मुकाबले फ्रीलांसर को काफी कम पैसा मिल रहा है और अगर आपके पास बहुत सारा client हो जाता है तो आप उन सबको manage करने में परेशान हो जाते हैं। 

AI का Freelancing पर Impact 

बीते कुछ सालों से artificial intelligence का इंपैक्ट फ्रीलांसिंग कम पर बहुत अधिक पड़ा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस tools जैसे – Chat GPT, Jasper, Canva AI, आदि। इन सभी टूल्स में प्रोडक्टिविटी पहले से बढ़ा दी है। 

अब फ्रीलांसर पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़िया value और service दे पा रहे हैं। इस तरह के टूल्स की मदद से आपका काम और भी फोकस और आसान हो चुका है। Artificial Intelligence के कारण क्लाइंट की एक्सपेक्टेशन भी बदल रही है उन्हें काम और तेजी से चाहिए और ज्यादा बेहतर चाहिए। लेकिन अगर आपको टूल का इस्तेमाल करने आता है तो इससे आपका बिजनेस बेहतर बनेगा।

Freelancer से AI Partners बनने की Shift 

Freelancer अब केवल सर्विस प्रोवाइडर नहीं है बल्कि यह एक AI स्पेशलाइज्ड कंसलटेंट बन चुका है। उदाहरण के तौर पर पहले कंटेंट राइटर कंटेंट लिखने की सर्विस देता था। लेकिन वर्तमान समय में कंटेंट राइटर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की समझ हो गई है और वह एक AI Prompt Engineer बन चुका है।

ठीक इसी तरह graphic designer, केवल ग्राफिक डिजाइन नहीं करता बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मदद से एक hybrid human designer बन चुका है। क्लाइंट चाहते हैं कि फ्रीलांसर उनके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को और भी अच्छे से ऑप्टिमाइज करके इस्तेमाल करें और इस वजह से AI को सिखाना जरूरी हो गया है।

AI Specialized Service Business के Emerging Models 

इन AI Tools की मदद से अब कुछ नए तरह के बिजनेस मॉडल सामने आ रहे हैं जिनकी एक सूची नीचे दी गई है – 

  1. AI Powdered Content Agency – यह ब्लॉग, SEO content, Ads लिखने वाली ऐसी एजेंसी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हुमन टच को साथ मिलकर काम करती है और आपको बेहतर कंटेंट मिलता है। 
  2. AI Driven Design Studios – यह एक नया तरह का डिजाइन स्टूडियो है जिसमें ब्रांडिंग, Logo, एड्स इन सबको Midjourney और फोटोशॉप के साथ बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने ग्राफिक डिजाइनिंग के स्टूडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बदल सकते हैं। 
  3. AI Video & Animation Service – यह एक वीडियो एडिटिंग बिजनेस है जिसमें आप Synthesia, Runway ML, Pictory जैसे अलग-अलग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हैं। 
  4. AI Marketing & Automation Consulting – इसमें आपको Chatbot, CRM Optimization और इस तरह के अन्य टूल्स का इस्तेमाल करना है जो आपके मार्केटिंग के काम को भी ऑटोमेटिक बना देगा। 
  5. Custom AI Solutions for SMEs – अगर आपको केवल इतना पता है कि कौन से बिजनेस के लिए कौन सा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेहतर है तो आप स्मॉल बिजनेस को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंटीग्रेटेड करने या जोड़ने का पैसा ले सकते हैं और AI Integration Business कर सकते है।

Freelancer के लिए New Opportunity क्या है? 

वर्तमान समय में फ्रीलांसर के लिए कुछ नई अपॉर्चुनिटी भी आ रही है जिसके बारे में आपको मालूम होना चाहिए उसकी एक छोटी डिटेल दी गई है –

  • Personalized AI Consulting का नया काम मार्केट में आ चुका है जो कुछ नए फ्रीलांसर को इनवाइट कर रहा है। 
  • Training on “How to use AI” – अगर आपको पता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कैसे किया जाता है तो उसकी ट्रेनिंग देने का एक नया काम फ्रीलांसिंग साइट पर आ चुका है। 
  • इसके अलावा अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग प्रॉन्प्ट लिखने का काम भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर काफी तेजी से सर्च हो रहा है। 
  • AI Integration Partner की मांग भी काफी तेजी से बढ़ रही है। इसमें आपको अलग-अलग स्टार्टअप और बिजनेस को उनकी जरूरत के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सजेस्ट करना होता है और उनके बिजनेस के साथ जोड़ कर देना होता है। 

Future of AI + Freelancing 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ फ्रीलांसिंग का भविष्य काफी अच्छा नजर आ रहा है। लेकिन इसके साथ-साथ कंपटीशन भी काफी तेजी से बढ़ेगा। फ्रीलांसिंग अब वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल ही हो चुका है। क्लाइंट को सिर्फ आपकी skills नहीं बल्कि आपके AI Tools की समझ भी देखनी होती है। 

फ्रीलांसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कैसे अडॉप्ट करता है, इस पर भविष्य में उसका करियर काफी डिपेंड करने वाला है। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल नहीं करेंगे वह वक्त के साथ आउटडेटेड हो जाएंगे और इस बिजनेस से बाहर हो जायेंगे। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि (AI Specialized Service Business) फ्रीलांसिंग का लैंडस्केप किस तरह तेजी से बदल रहा है। ट्रेडिशनल फ्रीलांसिंग अब सिर्फ एक व्यक्ति के पास मौजूद नॉलेज है लेकिन अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल आपको नहीं आता तो आप इस बिजनेस के लिए तैयार नहीं है। स्टूडेंट और नए फ्रीलांसर के लिए कुछ नई अपॉर्चुनिटी भी आ चुकी है इस वजह से मार्केट में फिर से काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ह्यूमन कोलैबोरेशन ही सक्सेस का फार्मूला होगा। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *