AFCAT Cut Off पिछले 5 साल: AFCAT I & II Cut Off Analysis

AFCAT Cut Off – AFCAT की परीक्षा वायु सेवा में ऑफिसर के पद पर नौकरी प्राप्त करने के लिए दी जाती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार एयरफोर्स में ऑफिसर के पद पर नौकरी प्राप्त कर पाते हैं यह परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है। परीक्षा देने के बाद सबसे बड़ा सवाल होता है – AFCAT Cut Off कितना होगा? अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है तो बीते कुछ सालों से AFCAT में कितना कट गया है इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

BiharHelp App

AFCAT Cut Off पिछले 5 साल

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

आपको बता दे कि यह एक बहुत ही कंपटीशन वाला परीक्षा है जिसमें वैकेंसी बहुत कम होती है लेकिन लाखों लोग आवेदन करते हैं। पर बीते 5 साल के कट ऑफ को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की आपको कितना अंक हासिल करना होगा नौकरी प्राप्त करने के लिए। 

AFCAT Cut Off – Overview

विवरण जानकारी
परीक्षा का नाम Air Force Common Admission Test (AFCAT)
आयोजन संस्था Indian Air Force (IAF)
परीक्षा की आवृत्ति साल में 2 बार (AFCAT I & AFCAT II)
पद Commissioned Officer
Branches Flying, Ground Duty (Technical & Non-Technical)
चयन प्रक्रिया AFCAT Written → AFSB Interview → Medical
परीक्षा मोड Online (CBT)
प्रश्न प्रकार Objective (MCQ)
कुल अंक 300
Job Type Permanent / Short Service Commission
Joining Rank Flying Officer
शुरुआती वेतन ₹56,100 + Allowances

Also Read

AFCAT Cut Off Details

AFCAT I और AFCAT II दो परीक्षा साल में होती है जिसमें पहली परीक्षा फरवरी या मार्च के महीने में होती है और दूसरी परीक्षा अगस्त या सितंबर के महीने में होती है। इन दोनों ही परीक्षा में एक जैसा सिलेबस होता है और लगभग एक जैसा कट ऑफ जाता है। दोनों में से कौन सा परीक्षा कठिन होता है या आसान होता है इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि दोनों का पेपर एक जैसा ही होता है बस वैकेंसी के आधार पर और आवेदन के आधार पर कट ऑफ कम या ज्यादा हो सकता है जो बहुत कम होता है। 

इस परीक्षा में अक्सर देखा गया है की वैकेंसी कम होने पर कट ऑफ बढ़ जाता है। ऐसा इस वजह से होता है क्योंकि इस परीक्षा को वही बच्चे आवेदन करते हैं जो पढ़ाई में थोड़े अच्छे होते हैं और जब कट ऑफ काम होता है तो कम तैयारी वाले बच्चे खुद ही पीछे हट जाते हैं और केवल अच्छे से तैयारी करने वाले बच्चों के बीच कंपटीशन होता है। इस वजह से अलग-अलग साल में अलग-अलग कट ऑफ देखने को मिला है जिसके बारे में संपूर्ण जानकारी दीजिए दी गई है। 

AFCAT Cut Off Last 5 Years

अगर आप इस नौकरी को प्राप्त करना चाहते है तो आपको बीते कुछ परीक्षा के बारे मे बताया गया है। AFCAT की परीक्षा मे category नहीं होती है, इसमे केवल पुरुष आवेदन करते है और सभी कैटेगरी वालों के लिए एक जैसा ही cut off होता है। किस साल कितना अंक लाने पर नौकरी मिल रही है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

AFCAT I — Cut Off Marks (Out of 300)

साले मे AFCAT I की परीक्षा फ़रवरी और मार्च मे होती है और इसमे कितना अंक लाने की जरूरत होती है उसकी जानकारी एक टेबल के रूप मे नीचे दी गई है –

Year AFCAT I Cut Off (Out of 300)
2024 137
2023 155
2022 157
2021 165
2020 153
2019 133

AFCAT II — Cut Off Marks (Out of 300)

Year AFCAT II Cut Off (Out of 300)
2024 139
2023 151
2022 157
2021 157
2020 155
2019 142

निष्कर्ष

पिछले 5 साल के AFCAT Cut Off के बारे में जानकारी आज के लिए एक नदी गई है। इसे पढ़ कर आप समझ सकते हैं कि इस कंपटीशन में नौकरी प्राप्त करना कितना कठिन या कितना आसान है। आप आसानी से इसमें अंक हासिल कर सकते हैं लेकिन इसमें कट ऑफ पर करना बहुत मुश्किल हो जाता है आपको बहुत ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है। रिटर्न परीक्षा निकालने के बाद भी नौकरी मिलने की संभावना कम होती है क्योंकि आपका इंटरव्यू भी बहुत जरूरी होता है। अगर आप एयरफोर्स में ऑफिसर बनने का लक्ष्य रखते हैं तो पिछले वर्ष के कट ऑफ को नजर अंदाज न करें उसे ध्यान से समझे और उसके आधार पर अपनी तैयारी को मजबूत करें।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *