Aadhar Card Address Change Online Kaise Kare – Step by Step Guide (20245)

Aadhar Card Address Change Online Kaise Kare: कई सारे ऐसे लोग हैं जो अपने Aadhaar Card में Address Change करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि ऑनलाइन Aadhaar Card Address Change कैसे करें। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Aadhaar Card में ऑनलाइन Address कैसे बदला जाता है, इसमें कितना खर्च लगता है और कौन-कौन से Documents लगते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।

BiharHelp App

इस लेख में मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हूँ। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आपके पास Laptop या Computer नहीं है, तब भी आप बहुत आसानी से Mobile से अपना Aadhar Card Address ऑनलाइन Change कर सकते हैं। इसका पूरा Process भी मैं आपको बताऊँगा। इसलिए, यदि आपके पास Laptop नहीं है, तब भी इस लेख को ज़रूर पढ़ें।

Aadhar Card Address Change Online Kaise Kare

Aadhar Address Change – Overview 

Article Name  Aadhaar Card Address Change kaise karen
Official Website UIDAI Official Website
Mobile App mAadhaar App
Update Fee ₹50
Payment Mode ATM Card, UPI, Net Banking
Processing Time 72 hours to 1 month

Aadhar Card Address Change Online Kaise Kare

Aadhar Card Address Change Documents

Aadhaar Card में Address Change करने से पहले आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि इसमें कौन-कौन से Documents लगते हैं। क्योंकि यदि आप सही Documents अपलोड नहीं करते हैं, तो आपका Address Change नहीं किया जाएगा और वह Reject हो जाएगा।

इसके साथ ही मैं आपको बता दूँ कि Aadhaar Card में Address Change करने के लिए UIDAI की तरफ से 45 Documents की लिस्ट जारी की गई है। यदि इनमें से किसी भी Document में आपका Address दर्ज है, तो आप बहुत आसानी से अपने Aadhaar Card में Address Change कर पाएंगे।

 

पासपोर्ट

बैंक स्टेटमेंट / पासबुक डाकघर अकाउंट स्टेटमेंट / पासबुक राशन कार्ड
वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस सरकार/पीएसयू द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र बिजली बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
पानी का बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं) टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं) प्रॉपर्टी टैक्स रसीद (1 साल से ज्यादा पुरानी नहीं) क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
इंश्योरेंस पॉलिसी बैंक के लेटरहेड पर फोटो और साइन वाला लेटर रजिस्टर्ड कंपनी के लेटरहेड पर जारी फोटो और साइन वाला लेटर मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी फोटो और साइन वाला लेटर
नरेगा जॉब कार्ड आर्म्स लाइसेंस पेंशनर कार्ड किसान पासबुक
सीजीएचएस / ईसीएचएस कार्ड UIDAI प्रमाण पत्र (MP/MLA/MLC/गजेटेड ऑफिसर द्वारा जारी) UIDAI प्रमाण पत्र (ग्राम पंचायत प्रमुख द्वारा जारी) इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रजिस्टर्ड बिक्री/लीज/रेंट एग्रीमेंट डाक विभाग द्वारा जारी फोटो वाले एड्रेस कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी जाति / डोमिसाइल सर्टिफिकेट
विकलांगता आईडी कार्ड / मेडिकल सर्टिफिकेट गैस कनेक्शन बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) जीवनसाथी का पासपोर्ट माता-पिता का पासपोर्ट (नाबालिग के मामले में)
केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी आवास अलोकेशन लेटर (3 साल से ज्यादा पुराना नहीं) सरकार द्वारा जारी विवाह मैरेज सर्टिफिकेट जिसमें पता हो राजस्थान सरकार द्वारा जारी भामाशाह कार्ड / जन-आधार कार्ड UIDAI प्रमाण पत्र (अनाथालय / आश्रय गृह अधीक्षक द्वारा जारी)
नगर पार्षद द्वारा जारी पते का प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा जारी पहचान पत्र फोटो वाली एसएसएलसी बुक स्कूल पहचान पत्र
स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC) / स्कूल ट्रांसफर प्रमाण पत्र (TC) स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी नाम, पता और फोटो युक्त स्कूल रिकॉर्ड UIDAI प्रमाण पत्र (शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी पहचान पत्र

उपर दिए इस टेबल में से यदि आपके पास कोई भी एक दस्तावेज उपलब्ध हैं तो आप ऑनलाइन Aadhar Address change कर सकते हैं।

  • आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए दिए गए किसी भी डॉक्यूमेंट में से किसी एक में आपका एड्रेस अपडेट होना चाहिए
  •  आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक्ड होना चाहिए।

Aadhar Card Address Change Online Kaise Kare – Step Step Process

यदि आपके Aadhaar Card में Address Change करने के लिए Document उपलब्ध है और आपका Aadhaar Card में Mobile Number लिंक है, तो अब आप Aadhaar Card में Address कैसे Change करना है, इसका Step-by-Step Process ध्यान से पढ़ें और उसे फॉलो करके Address Change करें। बहुत आसानी से आप Address Change कर पाएंगे।

  • ऑनलाइन Address Change करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इस वेबसाइट की लिंक हम आपको Quick Link के section में भी दे देंगे ताकि आपको कोई भी असुविधा नहीं हो

Aadhar Card Address Change Online Kaise Kare

  • जब UIDAI की वेबसाइट Open हो जाएगी तो वहाँ पर आपको एक Login का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक कर देना है।
  • आगे आपके सामने एक नया Tab खुलेगा, जिसमें आपको अपना Aadhaar Number देना है और एक Captcha Code दिख रहा होगा, उसे नीचे बॉक्स में भर देना है।
  • Login with OTP पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके Aadhaar Registered Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा, इसे बॉक्स में दर्ज करना है और Login बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया Tab Open हो जाएगा, जिसमें आपको Aadhaar से संबंधित जितनी भी सुविधाएँ ऑनलाइन दी जाती हैं, वे सभी दिख जाएँगी।
  • ऑनलाइन Aadhaar Address Change करने के लिए आपको Address Update वाले Tab पर क्लिक करना है।

Aadhar Card Address Change Online Kaise Kare

  • अब आपके सामने दो नए Options खुल जाएँगे, जिसमें पहला होगा Update Aadhaar Online और दूसरा होगा Head of Family (HOF) Based Aadhaar Update। यह दूसरा Option उन लोगों के लिए है जो अपने पेरेंट्स के डॉक्यूमेंट पर अपने Aadhaar में Address Change करना चाहते हैं।
  • आपको पहले Option पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक Instruction Guide आ जाएगी, जिसमें बताया जाएगा कि किस तरह से आपको Aadhaar में Address Change करना है। नीचे एक Proceed का बटन दिखेगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Name, Date of Birth, Gender और Address के चार बटन दिखेंगे। आपको Address पर क्लिक करना है और उसके बाद Proceed to Aadhaar Update पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने जो पहले से Aadhaar में Address है, वह दिख जाएगा। अब आपको थोड़ा Scroll Down करना है। उसके बाद आपको एक Box मिलेगा, जिसमें आपको नया Address भर देना है और आवश्यक Document Upload कर देने हैं।
  • अब आपको Next बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने आपने जो नया Address Change किया है, वह दिख जाएगा। यदि कोई गलती हुई हो तो आप Edit बटन पर क्लिक करके उसे सुधार सकते हैं।
  • अब आपको फिर से Next बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Payment पेज पर ले जाया जाएगा।
  • इसमें आपको ₹50 का Payment करना होगा। आप Payment अपने ATM Card या UPI के माध्यम से कर सकते हैं।
  • Payment Complete होने के बाद आपके सामने एक Receipt आ जाएगी, जिसे आपको Download करके सुरक्षित रख लेना है।

इस Address Change करने की प्रकिया को करने के 72 घंटो के अंदर आपका आधार कार्ड में एड्रेस चेंज हो जाता हैं,यदि आप सही प्रूफ या जानकारी नहीं भरते हैं तो आपका Address change request reject भी हो सकता हैं।

Aadhaar Address Status Check Kaise karen

अपने आधार कार्ड में एड्रेस तो चेंज कर दिया लेकिन आपका एड्रेस चेंज हुआ या नहीं इसे चेक करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है –

  • आपको UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • Check Aadhaar Update Status” पर क्लिक करना है।

Aadhar Card Address Change Online Kaise Kare – Latest UIDAI Update

  • SRN number पर क्लिक करना है और नीचे दिए गए बॉक्स में SRN number फील करना है (यह रिसिप्ट में मिलेगा)।
  • Captcha code फील करना है।
  • “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपका आधार update status दिख जाएगा।
  • यदि status में success दिखे, तो आधार कार्ड को डाउनलोड कर लेना है।

निष्कर्ष

जो व्यक्ति घर बैठे आधार कार्ड में Online Address Change करना चाहते थे, उनके लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा। इस लेख में मैंने ऑनलाइन आधार एड्रेस चेंज कैसे करना है, इसे चेंज करने में कौन से documents लगते हैं, eligibility क्या होती है और step-by-step process बताया है। यदि आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से शेयर करें, ताकि वे भी Online Aadhaar Address change करना सीख सकें।

क्विक लिंक्स

Uidai Official Website Visit Uidai Official Website
M Aadhaar App Download M aadhaar App
Join Our Telegram Join Our Telegram For Latest Update 

FAQs – Aadhar Card Address Change

आधार एड्रेस कैसे अपडेट करें?

क्या आधार को एक दिन में अपडेट किया जा सकता है?

नहीं, आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट होने में 72 घंटे तक का समय लग जाता है और कई केस में तो एक महीने तक भी लग सकता है।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Golioffical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *