How To Score 90%: बोर्ड एग्‍जाम में 90% स्‍कोर कैसे करें? 15 महत्‍वपूर्ण टिप्‍स

How To Score 90%: आज के समय में हर छात्र की इच्‍छा रहती है कि वो बोर्ड एग्‍जाम में ज्‍यादा से ज्‍यादा नंबर लेकर आए। क्‍योंकि आज के समय में 50 से 60 प्रतिशत नंबर लाने वालों को कोई नहीं पूछता है। इसलिए हर किसी के ऊपर दबाव रहता है कि वो ज्‍यादा नंबर लेकर आए।

BiharHelp App

इसलिए अगर आप भी समझना चाहते हैं कि 90% Score Kaise Kare या 90% स्‍कोर कैसे करें तो हमारी इस पोस्‍ट को अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको 90 प्रतिशत अंक लाने के कई सारे तरीके बताएंगे। जिनकी मदद से आप आसानी से 90 प्रतिशत अंक ला सकते हैं।

How To Score 90%

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

90 प्रतिशत अंक कौन ला सकता है?

90% स्‍कोर कैसे करें के बारे में जब बात होती है तो कई छात्रों के जहन में ये सवाल आता है कि आखिर नब्‍बे प्रतिशत अंक कौन ला सकता है। तो हम आपको बता दें कि हर वो छात्र आसानी से नब्‍बे प्रतिशत अंक ला सकता है। जो कि मेहनत करना चाहता है।

90% स्‍कोर कैसे करें में अगर आप हमारे बताए गए टिप्‍स को फॉलो करते हैं। तो आसानी से आप नब्‍बे प्रतिशत अंक ला सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप हमारे बताए गए हर टिप को फॉलो करें और नब्‍बे प्रतिशत अंक अपनी अगली बोर्ड परीक्षाओं में जरूर से जरूर लाएं।

इसे भी पढ़ें:

90 प्रतिशत नंबर लाने के फायदे?

90% Score Kaise Kare के बारे में अगर आप समझ जाते हैं तो इसके कई सारे फायदे हैं इसलिए हम आपको कहना चाहते हैं कि आप हर बात को अच्‍छे से समझें। आइए एक बार हम आपको 90 प्रतिशत अंक लाने के कुछ फायदों की जानकारी देते हैं।

  • 90% Score Kaise Kare को अगर आप समझ जाते हैं तो आप अपने स्‍कूल में एक अलग पहचान बना सकते हैं।
  • बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को हर बार सम्‍मानित किया जाता है। जिससे उन्‍हें मंच पर जाने का मौका मिलता है।
  • 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को हर साल सरकार की तरफ से छात्रवृति दी जाती है। जो कि पढ़ाई में मदद करती है।
  • 90 प्रतिशत अंक लाने के बाद आपकी गिनती काफी होनहार छात्रों में होती है। जो कि काफी सही बात है।
  • 90 प्रतिशत अंक लाने के बाद आगे चलकर आपके लिए नौकरी की संभावनाओं के काफी दरवाजे खुल जाते हैं। जिससे आपको एक अच्‍छी नौकरी मिल जाती है।

90 प्रतिशत नंबर लाने के लिए कितने घंटे पढ़ना होगा?

काफी सारे छात्रों के जहन में सवाल आता है कि How To Score 90% के लिए उन्‍हें कितने घंटे पढ़ना होगा। तो हम आपको बता दें कि इस बात को लेकर आपको बिल्‍कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। इसलिए आपको हमेशा अपना बेस्‍ट देने की जरूरत है।

अगर आपको लगता है कि आप रोजाना 5 घंटे पढ़ सकते हैं तो 5 घंटे पढि़ए। लेकिन अगर आपको लगता है कि आप रोजाना 8 घंटे पढ़ सकते हैं तो रोजाना 8 घंटे तक पढि़ए। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि आप जितने भी समय पढ़ाई कीजिए पूरे मन और ध्‍यान से पढि़ए। फिर चाहे 1 घंटा ही क्‍यों ना पढ़ाई करें।

बोर्ड एग्‍जाम में 90% स्‍कोर कैसे करें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि How To Score 90% के कौन से तरीके हैं। जिनकी मदद से आप किसी भी बोर्ड एग्‍जाम के अंदर आसानी से 90 प्रतिशत अंक ला सकते हैं। साथ ही खुद को अपने स्‍कूल में टॉपर बच्‍चों में गिनवा सकते हैं।

सुबह जल्‍दी उठकर पढें

How To Score 90% में हम आपको सबसे पहली बात ये कहना चाहेंगे कि आपको चाहिए कि आप सुबह जल्‍दी उठकर पढा़ई करें। इससे आप रोजाना सुबह सुबह 1 घंटे भी अगर पढ़ाई करेंगे तो आपको काफी फायदा होगा। इसलिए हमेशा सुबह जल्‍दी उठें।

सुबह जल्‍दी उठना का दूसरा फायदा ये होगा कि आपका सारा दिन एनर्जी से भरा होगा। जिससे आप आसानी से 90 प्रतिशत अंक भी ला सकते हैं। क्‍योंकि अक्‍सर कहा जाता है कि अगर आप सारे दिन एनर्जी से भरे रहेंगे तो आपको अच्‍छे नंबर लाने से कोई नहीं रोक पाएगा।

90% स्‍कोर कैसे करें

सही सब्‍जेक्‍ट का चुनाव करें

90% स्‍कोर कैसे करें में एक और बात हम सभी के लिए महत्‍वपूर्ण है कि आप हमेशा सही सब्‍जेक्‍ट का चुनाव करें। क्‍योंकि अगर आप गलत सब्‍जेक्‍ट का चुनाव कर लेते हैं तो आप कभी भी 90 प्रतिशत अंक नहीं ला सकते हैं। इसलिए हमेशा अपनी पसंद के और आसान सब्‍जेक्‍ट का चुनाव करें।




यहां एक और बात काम की आ जाती है कि कई बार हम ऐसे सब्‍जेक्‍ट का चुनाव कर लेते हैं जिसके अंदर आगे चलकर काफी संभावनाएं होती है। फिर चाहे हम उस सब्‍जेक्‍ट को पढ़ सकें या नहीं। लेकिन आपको 90% स्‍कोर कैसे करें में ऐसी गलती नहीं करनी है। क्‍योंकि कभी भी आप बिना मन के पढ़ाई नहीं कर सकते हैं।

नोट्स बनाकर पढ़ाई करें

किसी भी टॉपर छात्र के जीवन में नोट्स का बेहद अहम योगदान होता है। इसलिए आपको भी चाहिए कि आप हमेशा नोट्स बनाकर पढा़ई करें। क्‍योंकि नोट्स से पढ़ाई करने में काफी आसानी रहती है। 90% स्‍कोर कैसे करें में अगर आपके पास नोट्स होंगे तो आप देखेंगे कि आप परीक्षा से पहले उनका एक बार फिर से रीवीजन कर सकते हैं।

साथ ही नोट्स की खास बात ये रहती है कि आप नोट्स की मदद से उस सब्‍जेक्‍ट को भी केवल 1 से 2 दिन में तैयार कर सकते हैं जो कि आप अगर किताब से पढ़ने बैठेते तो 1 महीने का समय लग जाता है। इसलिए अगर आप समझना चाहते हैं कि 90% स्‍कोर कैसे करें तो आप हर किताब और सब्‍जेक्‍ट के अपने साथ नोट्स जरूर रखें।

90% स्‍कोर कैसे करें

दूसरों के नोट्स ना लें

कई बार 90% स्‍कोर कैसे करें में छात्र एक गलती कर देते हैं कि कई बार वो दूसरों के नोट्स ले लेते हैं। ऐेसे में आपको ये गलती नहीं करनी है। हमेशा खुद से नोट्स बनाने हैं। जिससे आप आसानी से उसे समझ भी सकें और पढ़ भी सकें। क्‍योंकि हर छात्र अपने नोट्स अलग तरह से बनाता है।

रीवीजन पर फोकस करें

90% स्‍कोर कैसे करें में कई बार छात्र एक और गलती कर देते हैं कि वो कभी रीवीजन करने पर ध्‍यान नहीं देते हैं। इसलिए आपको हम कहना चाहेंगे कि आपने पिछले एक हप्‍ते के अंदर जो कुछ पढ़ा है उसका एक हप्‍ते बाद रीवीजन भी करते जाइए।

क्‍योंकि अगर आप उन चीजों का रीवीजन नहीं करेंगे तो आप देखेंगे कि आप भले ही आगे पढ़ते जाएंगे लेकिन आप उसके साथ ही पीछे का सब भूलते जाएंगे। इसलिए हमेशा इस बात का ध्‍यान रखें कि आप हर हप्‍ते में एक दिन ऐसा रखें जिसमें केवल और केवल आपको रीवीजन करने का काम हो।

90% स्‍कोर कैसे करें

ऑनलाइन पढ़ाई का सहारा लें

आज के समय में ऑनलाइन भी काफी सारी चीजें मौजूद हैं। इसलिए आपको चा‍हिए कि आप ऑनलाइन पढ़ाई का भी सहारा लें। इससे आपको पढ़ने के दूसरे तरीकों के बारे में भी पता चलेगा। साथ ही संभव है कि आप आसानी से लंबे समय तक पढ़ सकें।

क्‍योंकि कई बार जब हम किताब पढ़ते पढ़ते बोर हो जाते हैं। तो अगर उसी चीज को ऑनलाइन पढ़ने लगते हैं तो आपका मन भी लंबे समय तक लग जाता है। इसलिए हमेशा किताब से ही ना पढ़ें। कभी कभी ऑनलाइन भी पढ़ाई करें। जिससे आप बोर ना हों।

टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें

90% स्‍कोर कैसे करें में टाइम टेबल का सबसे महत्‍वपूर्ण योगदान है। इसलिए आपको जब आप बोर्ड एग्‍जाम की क्‍लास में एडमिशन लें तभी इस बात को तय कर लें कि आगे आपको एक टाइम टेबल बना लेना होगा। जिसके बाद आपको पूरे साल उस टाइम टेबल के हिसाब से ही पढ़ना होगा।

क्‍योंकि अगर आप एक टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ेंगे तो आपको पढ़ने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही इस बात का भी ध्‍यान रहेगा कि आपको कब क्‍या पढ़ना है। क्‍योंकि कई बार हम बिना टाइम टेबल के पढ़ते हैं तो केवल उसी विषय पर काम करते हैं जो कि हमें काफी पसंद होता है।

90% स्‍कोर कैसे करें

मॉक टेस्‍ट लगाएं

90% स्‍कोर कैसे करें में मॉक टेस्‍ट का भी काफी अहम योगदान होता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप मॉक टेस्‍ट भी देते रहें। इससे आपको पता चलेगा कि आप वाकई अभी कितने पानी में हैं। क्‍योंकि मॉक टेस्‍ट एक ऐसा तरीका है जिसके अंदर आप परीक्षा से पहले ही परीक्षा का अनुभव कर लेते हैं।

इसलिए आपको चाहिए कि आप दुकान से कुछ मॉक टेस्‍ट खरीद लाएं। इसके बाद एक एक करके उनको लगाते जाएं। साथ ही देखते जाएं कि आप कहां पर गलती कर रहे हैं। और उन्‍हें किस तरह से दूर कर सकते हैं। ताकि जब आप असल परीक्षा में बैठें तो ऐसी कोई गलती ना करें।




अपनी कमियों पर काम करें

कई बार छात्र अपनी कमियों पर ध्‍यान नहीं देते हैं। इसलिए उन्‍हें आगे चलकर पछताना पड़ता है। लेकिन आपको ऐसी गलती नहीं करनी है। आपको हमेशा अपनी कमियों पर ध्‍यान देना है। 90% स्‍कोर कैसे करें में अगर आपको परीक्षा से पहले अपनी कमी पता चल जाती है तो आप वाकई में काफी अच्‍छे नंबर लेकर आते हैं।

इसलिए जब भी आप मॉक टेस्‍ट दें या पिछले साल के पेपर को उठाकर देखें तो इस बात पर अवश्‍य ध्‍यान दें कि आप अपनी कमी पर फोकस करें। जिससे आगे चलकर उन्‍हें दूर किया जा सके। साथ ही अगर आपको गलती पात होगी तो आप उसके ऊपर ज्‍यादा समय दे सकेंगे।

सोशल मीडिया पर समय खराब ना करें

कई छात्र आज के समय में सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं। ऐसे में वो ना चाहते हुए भी उसमें अपना समय खराब करते हैं। क्‍योंकि सोशल मीडिया पर हर समय कुछ ना कुछ चलता रहता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप 90% स्‍कोर कैसे करें में ये गलती ना करें।

आपको हमेशा सोशल मीडिया से दूर रहना चा‍हिए। साथ ही कोशिश करनी चाहिए कि फोन को अपने पास कम से कम रखा जाए। क्‍योंकि वैसे भी स्‍कूल के छात्रों के लिए फोन की कोई भी जरूरत नहीं होती है। बस वो लोग उसे मस्‍ती में ही अपने साथ रखते हैं।

सही डाइट लें

90% स्‍कोर कैसे करें में डाइट का भी सबसे अहम योगदान है। क्‍योंकि अगर आपकी सेहत सही नहीं होगी तो आप इस बात को चाहते हुए भी कि आपको लंबे समय तक पढ़ना है आप नहीं पढ़ सकेंगे। इसलिए हमेशा इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको हमेशा समय से भोजन करना है और बाहर का नहीं खाना है।

90% स्‍कोर कैसे करें

खुद को मोटिवेट रखें

कई छात्र सबकुछ जानने के बाद भी 90% स्‍कोर कैसे करें में एक गलती कर देते हैं कि वो कभी भी खुद को मोटिवेट नहीं कर पाते हैं। इसलिए वो केवल कुछ दिन ही सारे नियम फॉलो कर पाते हैं। इसके बाद फिर से उनके नियम टूटने लगते हैं। इसलिए 90% Score Kaise Kare में हम आपको कहना चाहेंगे कि आप ऐसी गलती ना करें।

टॉपर के इंटरव्‍यू देखें

आज के समय में जब भी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आते हैं तो एक बात ध्‍यान देने वाली है कि हर बार टॉपर छात्रों के इंटरव्‍यू लिए जाते हैं। जो कि इंटरनेट पर मौजूद होते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप उनके इंटरव्‍यू जरूर देखें।

इससे आपको अंदाजा होगा कि 90% Score Kaise Kare इसे समझने के बाद आपको चाहिए कि आप भी उनके बताए तरीके को फॉलो करें। जिससे आपको असल मायने में कामयाबी मिल सके। साथ ही आने वाली बोर्ड परीक्षाओं में आप भी 90 प्रतिशत स्‍कोर कर सकें।

पुराने पेपर का अध्‍यन्‍न करें

बोर्ड परीक्षाएं हर साल आयोजित की जाती हैं। जिसके पेपर भी आपको आज के समय में बाजार में या इंटरनेट पर आसानी से मिल सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप पिछले साल के पेपर का जरूर अध्‍यन्‍न करें। जिससे आपको पेपर के पैटर्न को समझने में मदद मिल सके। 90% Score Kaise Kare में पैटर्न समझना भी बेहद जरूरी होता है।

फोन साथ लेकर पढ़ाई ना करें

90% Score Kaise Kare में आपको हमेशा एक बात का ध्‍यान रखना है कि आपको कभी भी अपने साथ फोन लेकर नहीं बैठना है। क्‍योंकि अगर आप फोन को अपने साथ लेकर बैठेंगे तो आपसे एक गलती जरूर होगी कि आप फोन में ही लगे रह जाएंगे।

साथ ही फोन में समय इतनी जल्‍दी बीतता है कि आपको पता भी नहीं चलेगा। इसलिए हमेशा इस बात का ध्‍यान रखें कि जब भी आप पढ़ने बैठें तो फोन को दूसरे कमरे में रख दें। इसके बाद जब किसी का फोन आएगा तो आपको उसकी आवाज सुनाई दे जाएगी।

90 प्रतिशत नंबर लाने के लिए जरूरी बातें

ऐसा नहीं है कि आपने ये चीजें समझ ली और आप 90 प्रतिशत स्‍कोर कर आएंगे। इसके अलावा भी कुछ ऐसी चीजें हैं जो कि आपको पता होनी चाहिए। आइए एक बार हम आपको उनकी जानकारी दे देते हैं।

  • जब भी आप पढ़ने बैठें तो इस बात का ध्‍यान रखें कि अपने ही जेंडर के बीच बैठें। यानी लड़का लड़की बैठकर ना पढ़ें।
  • पेपर के आने से पहले आप टाइम मैनेजमेंट का भी ध्‍यान रखें। क्‍योंकि कई बार पेपर के अंदर टाइम कम पड़ जाता है।
  • पेपर में कई बार छात्र 90 प्रतिशत अंक लाने के लिए नकल का सहारा ले लेते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है।
  • हमेशा इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको स्‍कूल में ऐसे बच्‍चों को ही दोस्‍त बनाना है जो कि पढ़ने में सही हों।
  • पेपर से ठीक पहले आपको अपने नोट्स या किताबें किसी दूसरे छात्र को नहीं देनी है। जिससे पेपर के टाइम वो दे ही नहीं।
  • पेपर में भेले ही आपकी तैयारी कम हो। लेकिन आपको हमेशा एक पॉजिटिव माइंड सेट के साथ परीक्षा में बैठना है।

FAQ

90 प्रतिशत लाने के लिए कितने घंटे पढ़ना होगा?

90 प्रतिशत अंक लाने के लिए आपको रोजाना कम से कम 4 से 5 घंटे जरूर पढ़ना होगा। इससे कम पढ़ने पर आप 90 प्रतिशत अंक नहीं ला सकते हैं।

90 प्रतिशत नंबर लाने के लिए क्‍या रणनीति रखें?

90 प्रतिशत नंबर लाने के लिए आपको चाहिए कि आप सही किताबें खरीदें, नोट्स बनाएं और एक सही टाइम टेबल बनाएं। साथ ही उसका पालन भी करें।

90 प्रतिशत नंबर लाने के लिए क्‍या ना करें?

90 प्रतिशत नंबर लाने के लिए आपको चाहिए कि आप सोशल मीडिया पर समय खराब ना करें, बाहर फालतू में ना घूमें। केवल अपनी पढ़ाई पर ध्‍यान दें।

कौन छात्र 90 प्रतिशत अंक नहीं ला सकते हैं?

वो छात्र 90 प्रतिशत नंबर कभी नहीं ला सकते हैं जो कि मेहनत से कतराते हैं। साथ ही हमेशा फालतू की चीजों पर समय खराब करते हैं।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि 90% स्‍कोर कैसे करें। इसे जानने के बाद आप समझ सकते हैं कि आज के समय में भी 90 प्रतिशत अंक लाना काफी आसान है। बस आपको उसके लिए कड़ी मेहतन करनी होगी। साथ ही कोशिश करनी होगी कि आप जो भी करें उसे पूरे मन और ध्‍यान से करें। ताकि आप Tips to score 90% को अपने जीवन में अपना सकें।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Rohitkumaryadavv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *