7 Mistakes of Low Credit Score: क्या आप भी लोन लेने जाते है और आपके कम क्रेडिट स्कोर की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप भी कहीं ना कहीं वे 7 गलतियां जरुर करते है जिसके बारे में हम, आपको इस लेख में बताने वाले है और इसीलिए हम, आपको इस लेख में विस्तार से 7 Mistakes of Low Credit Score के बारे मे बतायेगे।
इस लेख में हम, आपको ना केवल 7 Mistakes of Low Credit Score के बारे में बतायेगे बल्कि हम, आपको इन गलतियों को विस्तृत तौर पर जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप ये गलतियां करने से बचें और बिना किसी झंझट के मनचाहा लोन प्राप्त कर सकें तथा
लेख के अन्त में हम, आपको क्लिक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकते है।
7 Mistakes of Low Credit Score : Overview
Name of Article | 7 Mistakes of Low Credit Score |
Type of Article | Latest Update |
Another Name of Credit Score? | Cibil Score |
Detailed Information of 7 Mistakes of Low Credit Score? | Please Read The Article Completely. |
लेना चाहते है मनचाहा लोन तो बचे इन 7 गलतियों से जो कर देती है आपका क्रेडिट स्कोर खत्म – 7 Mistakes of Low Credit Score?
आप और हम, भली – भांति जानते है कि, बैंक या वित्तीय संस्था से जब भी किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए अप्लाई किया जाता है तो सबसे पहले आपका या आवेदक का क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है जो कि, आमतौर पर अधिकांश ग्राहकों / आवेदकों का कम ही होता है जिसकी मुख्य वजह होती है ये 7 गलतियां जिनकी जानकारी हम, आपको इस रिपोर्ट मे विस्तार से प्रदान करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
Read Also –
- Bank Aadhaar Seeding Status: आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक या नहीं औऱ नहीं है लिंक जाने कैसे करना होगा लिंक?
- Home Loan Tips: होम लोन लेकर करना चाहते है अपने खुद के घर का सपना पूरा तो Home Loan की इन बातों का रखें खास ध्यान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
- Cheapest Car Loan: अपनी कार लेने का सपना पूरा करें, ये 5 बैंक दे रहे है सस्ते ब्याज के साथ प्रोसेसिंग फीस भी छूट, पढ़ने पूरी रिपोर्ट?
- How To Update New Address On Your Aadhaar Card: नय घर का एड्रैस अपने आधार कार्ड पर चढ़ायें, जाने क्या है ऑनलाइन / ऑफलाइन प्रक्रिया?
सबसे पहले समझे कि, क्रेडिट स्कोर क्या होता है?
- यहां पर हम, आप सभी पाठकों सहित युवाओं को लोन लेना चाहते है और यह जानना चाहते है कि, क्रेडिट स्कोर क्या होता है तो हम, आपको सरल भाषा में बताते है कि, क्रेडिट स्कोर क्या होता है,
- क्रेडिट स्कोर, वो पैमाना होता है जिस पर बैंक आप पर भरोसा करके लोन देने या ना देने का निर्णय लेती है,
- यदि, आपको क्रेडिट स्कोर बेहतर है तो आपको बैंक आपको बिना किसी समस्या या देरी के ही लोन दे देती है औऱ
- वहीं यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम पाया जाता है या फिर दयनीय स्थिति मे मिलता है तो ना केवल आपको बैंक, लोन में कतराती नजर आतीी है बल्कि कई स्थितियों मे बैंक, आपको लोन सेने से साफ मना भी कर देती है और
- अन्त में, आपको बताते चलें कि, क्रेडिट स्कोर को ही अन्य शब्दों मे सिबिल स्कोर कहा जाता है।
7 Mistakes of Low Credit Score
अब हम, आपको उन 7 गलतियों के बारे में बताते है जिनकी वजह से आपका क्रेडिट स्कोर / सिबिल स्कोर कम हो जाता है जो कि, इस प्रकार से हैं –
पुराने लिये हुए लोन्स की किस्तो को स्किप / Skip करना या ना चुकाना
- आमतौर पर ग्राहकों या युवाओं का क्रेडिट स्कोर इसलिए भी काम जाता है क्योंकि वे अपने पुराने लोन्स की किस्तो को भरने मे देरी करते है या कई मरतबा पुराने लोन्स का भुगतान ही नहीं करते है जिससे उनका क्रेडिट स्कोर बुरी तरह से कम हो जाता है औऱ नतीजा यह होता है कि, अगली बार वे कहीं से लोन लेने के लायक नहीं रहते है।
लोन ना लेना व ना ही क्रेडिट कार्ड लेना और इस्तेमाल करना भी काम बनता है कम क्रेडिट स्कोर का
- यह एक दूसरी स्थिति है जिसमे यदि आप पहले कोई लोन नहीं लिये है या फिर क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है और ना ही इस्तेमाल किया है तो आपका क्रेडिट स्कोर 0 ही रहता है,
- ऐसा इसीलिए होता है कि, जब आप लोन या क्रेडिट कार्ड लेते है और उसका इस्तेमाल करते है तो आपका Credit History बनना शुरु होता है लेकिन यदि आप लोन या क्रेडिट कार्ड लेगें ही नहीं तो तो आपका क्रेडिट हिस्ट्री कहां से बने रहा होगा औऱ क्रेडिट स्कोर बनना तो दूर की ही बात है,
- इसीलिए क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के लिए आपको समय – समय पर लोन लेना चाहिए और क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल करना चाहिए आदि।
जरुरत से ज्यादा क्रेडिट कार्ड के उपयोग से भी प्रभावित होता है क्रेडिट स्कोर
- ऊपर हमने कहा कि, यदि आप क्रेडिट कार्ड नहीं इस्तेमाल करते है तो आपको क्रेडिट हिस्ट्री नहीं बनेगा क्रेडिट स्कोर भी नहीं बनेगा और अब हम, कह रहे है कि, व जरुरत से ज्यादा क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से भी क्रेडिट स्कोर प्रभावितो है औऱ गिरने लगता है,
- यहां पर आपको समझना होगा और संतुलन बनाना होगा कि, आप क्रेडिट कार्ड भी ले और जरुरत से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी ना करें तब जाकर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा और
- परामर्श के तौर पर आपको बता देना चाहते है कि, बेहतर क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग मात्र 30% तक ही करना चाहिए।
एक समय में एक से अधिक लोन या क्रेडिट ना लें, इससे गिरता है आपको क्रेडिट स्कोर
- यहां पर हम, आपको बता देना चाहते है कि, आपको एक समय में एक से अधिक लोन या क्रेडिट स्कोर नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे आपका क्रेडिट स्कोर ना केवल बुरी तरह से प्रभावित होता है बल्कि लगातार गिरता चला चाजा है औऱ
- इसीलिए आपको एक लोन लेने औऱ उसे चुकाने के बाद ही दूसरा लोन लेना चाहिए जिससे आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है।
अविश्वसनीय लोगो के लोन गारंटर ना बनें नहीं होता खराब हो जायेगा आपका क्रेडिट स्कोर
- क्रेडिट स्कोर को घटाने व बढ़ाने का एक कारक यह भी है कि, यदि आप किसी व्यक्ति को लोन दिलवाने मे गांरटर बने है और वो व्यक्ति लोन की किस्तें समय से नही चुका रहा है या लोन ही नहीं वापस कर रहा है तो इसका सीधा असर आप और आपके क्रेडिट स्कोर व पर पड़ता है और इसीलिए भूलकर भी किसी व्यक्ति के लोन गारंटर ना बनें।
आपके बेतहाशा खर्चों को दर्शाती है क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाना, क्रेडिट स्कोर होने लगेगा कम
- यदि आप भी बार – बार अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाते है तो यह संकेत होता है कि, आप जरुरत से ज्यादा ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है जिसका सीधा असर, आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है इसीलिए ऐसी गलतियं करने से बचें तथा
लोन सेटलमेंट का विकल्प खराब कर देता है आपको क्रेडिट स्कोर
- अन्त, आपको बता देना चाहते है कि, यदि आप लोन लेने के बाद लोन सेटलमेंट का विकल् चुनते है जिसका जिक्र / उल्लेख आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में किया जाता है तो इससे भी आपका क्रेडिट स्कोर कम होता है और इसीलिए आपको लोन सेटलमेट का विकल्प नहीं चुनना चाहिए आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी रिपोर्ट प्रदान की ताकि आप भी इन गलतियों को करके अपना क्रेडिट स्कोर खऱाब ना करें।
सारांश
आप सभी पाठकों सहित युवाओं को हमने इस लेख मे विस्तार से ना केवल 7 Mistakes of Low Credit Score के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से उन 7 गलतियों के बारे में बताया जिनसे आपका क्रेडिट स्कोर कम होता है और इसीलिए आपको इन 7 गलतियों से बचना चाहिए ताकि आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर बन सके तथा आप बेहतर प्रदर्शन कर सके और
लेख के अन्त में हमे, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – 7 Mistakes of Low Credit Score
What are 3 things a credit score ignores?
What's not in my FICO® Scores. FICO® Scores consider a wide range of information on your credit report. However, they do not consider: Your race, color, religion, national origin, sex and marital status.
What are the 4 risks of credit?
Credit risk is the uncertainty faced by a lender. Borrowers might not abide by the contractual terms and conditions. Financial institutions face different types of credit risks—default risk, concentration risk, country risk, downgrade risk, and institutional risk.