12वीं Arts के बाद फॉरेन में Jobs कैसे मिले? 7 जरूरी बातें जो ज्यादातर लोग नहीं जानते!

12वीं Arts के बाद फॉरेन में Jobs कैसे मिले – 12वीं आर्ट्स के बाद अगर आप विदेश में नौकरी करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको विदेशी संस्था में पढ़ाई करनी होगी या फिर किसी विदेशी कंपनी में नौकरी या इंटर्नशिप करनी होगी। इसके अलावा आप अपना व्यापार भी विदेश में कर सकते हैं।

BiharHelp App

यह बात पूरी तरह से सही है कि भारत में आर्ट्स स्टूडेंट के लिए स्कोप काफी कम है। विदेश में skill based नौकरी मिलती है, जिसमें अगर आप काम में अच्छे हैं तो आपको काफी अच्छा पैकेज मिल जाता है। अगर आप भी विदेश में एक अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए सभी जरूरी जानकारी के बारे में नीचे बताया गया है।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

12वीं Arts के बाद फॉरेन में Jobs कैसे मिले

12वीं Arts के बाद फॉरेन में Jobs कैसे मिले – Overview

Topic Description
योग्यता (Eligibility) 12वीं पास (Arts Stream स्वीकार्य), Age 18+
मुख्य रास्ते Direct Job / Study + Work / Skill Migration
लोकप्रिय देश दुबई, सिंगापुर, मलेशिया, कनाडा, कतर, यूके
आसान जॉब्स Hotel Staff, Retail Sales, Helper, Caregiver, Delivery
जरूरी डॉक्युमेंट्स Passport, 12वीं मार्कशीट, Resume, Police & Medical Certificate
वीज़ा प्रकार Work Visa / Study Visa / PR Pathway
औसत शुरुआती सैलरी ₹60,000 – ₹2,00,000 प्रति माह (देश और जॉब पर निर्भर)
जरूरी कोर्स Hotel Management, Caregiver, Computer/English Course
अहम सुझाव Fake Agents से बचें, केवल Govt-approved agency से Apply करें
भाषा कौशल English Communication से विदेश में Job मिलना आसान होता है

Also Read

12वीं आर्ट्स के बाद विदेश में नौकरी पाने के मुख्य रास्ते 

अगर आपने अपने इंटर की परीक्षा आर्ट्स विषय से दी है और विदेश में नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके मुख्य रूप से तीन रास्ते हैं –

  • सबसे पहले आप किसी कोर्स को पूरा करें और उस कोर्स के आधार पर डायरेक्ट किसी विदेशी कंपनी में नौकरी लें। इस तरह के कोर्स में hospitality, housekeeping, farm work, delivery के कुछ कोर्स आते है।
  • इसके अलावा आप विदेश में पढ़ाई कर सकते हैं, उसे पढ़ाई के दौरान आपको विदेश में नौकरी की सुविधा मिल सकती है। 
  • इसके अलावा अगर आपने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है तो आप किसी विदेशी कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं और विदेश में नौकरी का अवसर आपको कंपनी के तरफ से दिया जाएगा। 

कौन से देश में 12वीं आर्ट्स के बाद आसानी से नौकरी लग जाती है 

कौन-कौन से देश में आपको कितने रुपए की नौकरी आसानी से मिल सकती है उसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –

Name of Course Timing कहाँ से करें संभावित जॉब
Hotel Management Diploma 1–2 साल India/Abroad Hospitality Jobs
Travel & Tourism 6 महीने – 1 साल India Tour Guide, Travel Assistant
Caregiver Course 6 महीने Canada, Philippines Elder Care Jobs
Computer / Data Entry 3–6 महीने Local Institute Office Jobs
English Speaking / IELTS 3–6 महीने Local Institute Global Job Readiness

कौन सी नौकरी 12वीं आर्ट्स स्टूडेंट को विदेश में आसानी से लगती है 

कुछ ऐसी नौकरी है जो 12वीं पास स्टूडेंट को आसानी से विदेश में लग जाती है। ऐसी नौकरी की सूची नीचे दी गई है, आप इनमें से कोई भी नौकरी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं –

  • Hospitality Jobs (Hotel, Restaurant, Resort)
  • Retail Jobs (Cashier, Sales Assistant)
  • Warehouse / Factory Helper
  • Domestic Helper / Caregiver
  • Data Entry / Receptionist (if English is good)
  • Delivery Jobs
  • Airport Ground Staff (after short course)

12वीं Arts के बाद फॉरेन में Jobs कैसे मिले – पूरी प्रक्रिया

अगर आप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद विदेश में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करे – 

  1. सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें। आपको मालूम होना चाहिए कि आप –
    • डायरेक्ट विदेश में जाकर कोई छोटी-मोटी नौकरी करना चाहते हैं या फिर 
    • आपको विदेश में पढ़ाई करते हुए नौकरी करना चाहते हैं या 
    • आपने इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई की है और किसी बड़े कंपनी के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं।
  2. जब आपको मालूम हो जाएगा कि आप किस तरह की नौकरी करना चाहते हैं तब अपने देश का चयन करें। और उसे देश में जाने के लिए Work Visa के नियम चेक करें क्योंकि अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग तरह का वीजा होता है। 
  3. इसके बाद जिस देश में जा रहे हैं वहां की भाषा और जिस नौकरी को करना चाहते हैं उस नौकरी के कुछ स्किल्स को सीखें। 
  4. इसके बाद बहुत सारे ऑफिशल पोर्टल और ऑफिशियल एजेंसी है जहां आप इस तरह की नौकरी को सर्च कर सकते हैं। अगर आपको अपने काम से संबंधित कोई कंपनी मिलती है तो उसके ऑफिशल पोर्टल से भी आवेदन कर सकते हैं। 
  5. इसके बाद अगर आप किसी एजेंसी के थ्रू जा रहे हैं तो वह आपको नौकरी प्राप्त करने की चयन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। अगर आप किसी वेबसाइट के जरिए आवेदन कर रहे हैं तो आपका इंटरव्यू ऑनलाइन होगा और चयन प्रक्रिया के बारे में ऑनलाइन बताया जाएगा। 
  6. चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना पासपोर्ट और वीजा तैयार करें और कुछ फॉर्मेलिटी को पूरा करने के बाद आप विदेश जाकर नौकरी कर सकते हैं। 

विदेश की नौकरी को कहां खोजें 

विदेश में कौन सी नौकरी इस समय मिल रही है इसे आप कैसे खोज सकते हैं इसके मुख्य रूप से दो तरीके हैं। पहले ऑनलाइन विश्वसनीय पोर्टल मौजूद है जहां जाकर आप चेक कर सकते हैं। दूसरा सरकार की तरफ से दो तरह के लाइसेंस वाली एजेंसी आती है एजेंसी के पास अगर इन दोनों तरह का लाइसेंस है तो उनसे आप सलाह ले सकते हैं –

Online Portals जहां से देख सकते है – 

  • Indeed.com
  • GulfTalent
  • LinkedIn
  • JobStreet (for Malaysia, Singapore)

Through Licensed Agencies – 

  • Ministry of External Affairs (India) approved agencies
  • Avoid fraud websites — always check registration number

विदेश में नौकरी करने के लिए जरूरी दस्तावेज 

अगर आप विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास कौन-कौन सी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए उसकी सूची नीचे दी गई है –

Document जरूरी क्यों
Passport पहचान और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए
12वीं की मार्कशीट Qualification proof
Resume / CV Job Application के लिए
Experience / Skill Certificate अगर हो तो बोनस
Police Clearance Certificate Visa के लिए जरूरी
Medical Certificate Health check requirement
Offer Letter Employer proof
Visa + Air Ticket Travel approval

विदेश में नौकरी करना है तो इन गलतियों से बचें 

अगर आप विदेश में जाकर नौकरी करना चाहते हैं तो कुछ गलतियों से आपको बचकर रहना चाहिए जिसकी सूची नीचे दी गई है –

Fake Agent से बचे – आज के समय में विदेश में नौकरी लगवाने वाले बहुत सारे एजेंट मार्केट में घूम रहे हैं। आपको इन सब से सावधान रहना है, और किसी एजेंट के थ्रू अगर नौकरी प्राप्त करनी है तो सरकार की तरफ से उन्हें लाइसेंस दिया जाता है उनका लाइसेंस जरूर चेक करें।

बिना Visa या Passport के जॉब लेना – कुछ एजेंट बिना वीजा के भी नौकरी लगवाने की बात करते हैं आपको यह याद रखना है कि किसी भी देश में बिना वीजा और पासपोर्ट के नौकरी नहीं लगती है। यह पूरी तरह से गलत है जो आपको विदेश में ले जा कर फंसाने की चाल हो सकती है।

नौकरी का कॉन्ट्रैक्ट न पढ़ना – चाहे आप विदेश में किसी भी क्षेत्र में नौकरी करने के सो रहे हो उसे क्षेत्र में सभी संस्था की तरफ से एक कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है आपको उस कॉन्ट्रैक्ट को जरूर पढ़ना है बिना उसे पढ़े नौकरी ज्वाइन नहीं करनी है।

Returning और Insurance पॉलिसी को नजरअंदाज करना – इस तरह की गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है, क्योंकि एजेंट की तरफ से या फिर नौकरी की संस्था की तरफ से वापस आने के लिए कॉन्ट्रैक्ट बनाया जाता है और वहां अगर आपको कुछ हो गया तो आपके परिवार को कितना पैसा मिलेगा और कौन-कौन सी सुविधा मिलेगी उसके बारे में भी कॉन्ट्रैक्ट होता है इस वजह से इन सभी चीजों के बारे में भी जरूर पता करें। 

भाषा और Skills को Ignore न करें – आप जिस देश में जा रहे हैं वहां की भाषा अगर आपको आती होगी तो नौकरी मिलने में आसानी होगी। इसके अलावा आप जितना अच्छा से काम करेंगे जितना ज्यादा आपको स्किल आएगा आपको उतना ज्यादा पैसा मिलेगा। यह एक साधारण समीकरण है जो लगभग सभी मार्केट पर सामान बैठता है।

12वीं के बाद विदेश में नौकरी करने के फायदे 

अगर आप 12वीं के बाद विदेश में नौकरी करते हैं तो मुख्य रूप से आपको कौन-कौन सा फायदा होता है उसकी सूची नीचे दी गई है –

  • आपको विश्व के एक अलग कोने को देखने का और जानने का मौका मिलता है। 
  • आप भारत के मुकाबले ज्यादा पैसा कमा पाते हैं और जल्दी पैसा मिलता है और आसानी से पैसा मिलता है। 
  • आपको एक नया भाषा और एक नया कलर के बारे में जानने का मौका मिलता है। 
  • इस देश के मुकाबले विदेश में लिविंग स्टैंडर्ड थोड़ा ज्यादा अच्छा है और आपको लगभग सभी तरह की सुविधा आसानी से मिल जाती है। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि 12वीं Arts के बाद फॉरेन में नौकरी कैसे मिले सकती है। इसके अलावा विदेश में नौकरी करने से जुड़ी सभी प्रकार की रोचक जानकारी के बारे में आपको बताया गया। आपको कौन-कौन से दस्तावेजों पर ध्यान देना चाहिए और किस तरह से आप इस नौकरी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में भी बताया गया है। अगर हमारे द्वारा साझा जानकारी आपको लाभदायक लगती है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी जरूर साझा करें। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *