Whats App Payment 2023: व्हाट्सएप पैमेंटे सोशल मीडिया के साथ पैमेंट फीचर लाने के बाद इसमें एक और बदलाव किया है। अब पैमेंट करने के बाद आप आसानी से बैलेंस भी चेक कर सकते है। अगर आप व्हाट्सएप पैमेंटे का इस्तेमाल करते हैं तो ये Update आपके लिए है। इस फीचर को देखने के लिए आपको UPI (Unified Payments Interface) की जरूरत पड़ेगी। साथ ही व्हाट्सएप पैमेंटे करते समय बैंक टू बैंक मनी ट्रांसफर को भी Enable करना पड़ेगा। नये पैमेंट फीचर से आप हर Transaction के बाद आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकते है।
आज हम आपको व्हाट्सएप पैमेंटे के नये फीचर के बारे में ही बतायेंगे। ताकि आप अगर व्हाट्सएप पैमेंटे का यूज करते है। तो आप भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सके।
⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)
Whats App Payment 2023: Overview
Organization Name | Facebook Organization |
New Features | Check Balance After Transfer |
Limit per Day | 1,00,000 Per Day |
Country | India, Brazil |
Virtual Payment Address | 20 Times Single Or Multiple |
Official website | Click Here |
What is Whats app Payment 2023?
व्हाट्सएप पैमेंट एक Online पैमेंट सर्विस जिसे व्हाट्सएप ने शुरू किया है। व्हाट्सएप अपने यूजर्स को UPI के जरिये Online पैमेंट कर सकते है। Whats app Payment की सुबिधा अभी भारत और ब्राज़ील मे ही शुरू की है। November मे National Payments Corporation of India ने व्हाट्सएप Online पैमेंट Service की अनुमति दी थी। हालाँकि अभी तक सिर्फ 2 करोड़ तक की ही इसके ग्राहक है। Transaction के बाद आपको बैलेंस चेक करने के लिए आपको UPI की जरूरत पड़ेगी। ध्यान देने वाली बात ये है कि जिस नंबर से आपका बैंक एकाउंट है उसी नंबर से आपका व्हाट्सएप भी होना चाहिये।
Read More
- India Post Payment Bank Loan Apply Online: IPPB दे रहा है घर बैठे लोन्स पाने का सुनहरा मौका, जाने कैसे करना होगा अप्लाई?
- Jio Payment Bank Account Open Kaise Kare: अब घर बैठे खोले अपना जीरो बैलेंस वाला जियो पेमेंट्स बैंक अकाउंट, जाने पूरी प्रक्रिया?
जी हाँ अभी तक तो व्हाट्सएप पैमेंट को सुरक्षित ही पाया गया है। क्योंकि व्हाट्सएप पैमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल होता है। व्हाट्सएप की सर्विस सुबिधा फेसबुक देता तो ये Safe और Secure है। हालाँकि इस्तेमाल अभी भारत और ब्राज़ील मे ही हो रहा है। तो आप इसे सुरक्षित मान सकते है और इसका इस्तेमाल पैसे Transfer के लिए कर सकते है।
Whats app Payment 2023: Limit Per Day
आप व्हाट्सएप पैमेंट के जरिये आप एक दिन में 1 लाख रुपये भेज सकते है। Single और Multiple VPA( Virtual Payment Address) का इस्तेमाल करके 20 बार भेज सकते है। ग्राहक Single और Multiple VPA का इस्तेमाल करके एक दिन में बीस बार पैसे भेज सकते है। मिनिमम के लिए कोई नियम नही होगी पर आप ज्यादा से ज्यादा 1 लाख भेज सकते है। इसके लिए आपको UPI की जरूरत पड़ेगी।
Whats app Payments 2023: Countries
व्हाट्सएप पैमेंट का इस्तेमाल अभी कुछ देश मे हुआ है। 2020 मे भारत में इसकी शुरुआत हुई थी अब ब्राज़ील मे भी शुरू हो चुका है। भारत में आपको बैंक से जुड़े नंबर से व्हाट्सएप पैमेंट को वेरिफाई कर सकते है। ब्राज़ील में यूजर्स को फेसबुक पे के जरिये क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से वेरिफाई करना पड़ेगा। इन दोनों देशों में व्हाट्सएप पैमेंट सफल रहा है। आगे जाके कई और देश इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते है।
How To Check Balance on Whats app Payment 2023?
- सबसे पहले व्हाट्सएप खोले।
- अब अगर आपके पास Android है तो मोर और I Phone है तो सेटिंग के Option मे जाये।
- पैमेंट पे Click करे।
- अब पैमेंट Method से जाके बैंक खाते पे Click करे।
- उसके बाद व्यू एकाउंट् बैलेंस पी क्लिक करना होगा।
- अब UPI Pin डालके आप अपना एकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।
निष्कर्ष
आज हमने आप से व्हाट्सएप पैमेंट के बारे में बात की। कैसे आप व्हाट्सएप पैमेंट का इस्तेमाल कर सके। हमने आपको बताया की कैसे इसके इस्तेमाल करे, पैसे कैसे चेक करे, एक दिन में कितने पैसे भेज सकते है, किन देशो मे इसका इस्तेमाल हो रहा है आदि सब बताया। अगर आप भी व्हाट्सएप पैमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए आसानी उसे समझने में। और भी ऐसी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।