प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार घर ख़रीदने  पर होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

   वित्तीय सहायता राशि

भारत सरकार ने देश के गरीब परिवारों के लिए एक योजना की शुरुआत की है जिसका नाम पीएम आवास योजना रखा गया है, यह काफी कल्याकारी योजना है. 

   किसे मिलेगा लाभ

केन्द्र सरकार देश के आर्थिक रूप से  निम्न आय वर्ग, कमजोर वर्ग तथा मध्यम आयवर्ग के व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिनके पास अपना घर नही है उन्हें अपना पक्के का घर देने का काम कर रही है |

किसके द्वारा दी जायेगी राशि

इस योजना के तहत आवास विकास परिषद के अंतर्गत सस्ती दरों पर मकान उपलब्ध कराएगी | जिनकी सालाना इनकम ₹300000 से कम है

       उद्देश्य 

आर्थिक रूप से  निम्न आय वर्गो के लिये तथा कमजोर वर्ग योजना के अन्तर्गत 20 साल की अवधि के लिये 6 लाख तक का ऋण  उपलब्ध कराया जायेगा तथा योजना के तहत 2.67 लाख की सब्सिडी यानि 6.50 प्रतिशत देय ऋण पर उपलब्ध करायेगी।

       उद्देश्य - 2 

20 साल के लोन पर एमआईजी 1 तथा एमआईजी 2 ग्रुप के व्यक्तियो को  3 फीसदी तथा 4 फीसदी की ब्याज सब्सिडी प्रदान करेगी।

जरूरी पात्रता और     दस्तावेज 

– आधार कार्ड – पत्र व्यवहार का पता – आय प्रमाण पत्र – बैंक खाते की पासबुक – फोटोग्राफ – मोबाइल नंबर

    यहां करे आवेदन

 पीएम आवास योजना में आप ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते सकते है.