योजना का विवरण

हम आपको विस्तार से कृषक सहायता आजीविका योजना  के बारे मे बतायेगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

         योजना क्या है?

ओडिशा सरकार ने, राज्य के सभी किसानो के सतत व सामाजिक – आर्थिक विकास के लिए राज्य स्तर पर कृषक सहायता आजीविका योजना को लांच किया है.

         योजना का लाभ 

जिसके तहत आपको अनेको प्रकार के लाभ प्रदान किये जायेगे ताकि आपका व आपके परिवार का उज्जवल भविष्य निर्माण हो सके।

         ऐसे मिलेगा लाभ

इस लिंक – https://kalia.odisha.gov.in/index.html  पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

कितने किसानो को मिलेगा योजना का लाभ 

राज्य के 40 लाख किसानो को इस योजना का लाभ प्रदान करके उनका सामाजिक व आर्थिक विकास किया जायेगा।

         जरूरी दस्तावेज 

– आधार कार्ड, – स्थायी निवास प्रमाण पत्र, – कृषि भूमि योग्य के दस्तावेज, – बैंक खाता पासबुक, – पैन कार्ड, – चालू मोबाइल नंबर और – पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

       ऐसे करे आवेदन 

कृषक सहायता आजीविका योजना का लाभ लेने के लिए https://kalia.odisha.gov.in/index.html वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।