जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
PAN-Aadhaar link 2022 : नमस्कार दोस्तों , स्वागत हैं आज आपका अपना हिंदी ब्लॉग Biharhelp.in में | आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से बात करूँगा आधार-पैन लिंक कैसे करते हैं , के बारे में |
दोस्तों जैसे की आप जानते है की पैन कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी हो गया है, इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आधार-पैन लिंक कैसे करें। यदि आप पैन कार्ड को आधार से लिंक नही कराते तो आप आगे से लोन आदि लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए अगर आपने अभी पैन कार्ड को आधार से लिंक नही किया है तो जल्द ही इसे लिंक कर दें। अन्यथा भविष्य में आपको असुविधा हो सकती है।
आधार-पैन लिंक कैसे करें -PAN-Aadhaar link
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में आधार-पैन कार्ड लिंक करने के बारे में जानकारी दी कि अब भी देश में सत्रह करोड़ अट्ठावन लाख पैन कार्ड धारकों ने आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं कराया है।
आईटी एक्ट की धारा 139AA के नियम 41 के अनुसार अगर कोई आदमी अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड नंबर से लिंक नहीं कराता है तो उसका पैन कार्ड नियमों के तहत निष्क्रिय हो जाएगा यानि रद्दी हो जायेगा। आधार-पैन लिंक कैसे करें घर बैठे आसानी से ?
आप घर बैठे ही अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं। ये हम आपको अपने लेख में बतायेंगे, अगर आपको भी पैन कार्ड को आधार से लिंक करना है तो हम आपको ऑनलाइन लिंक की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे।
आधार-पैन लिंक 2022 करने का कारण
पैन कार्ड और आधार कार्ड दोनों ही आदमी की पहचान प्रमाण के रूप में काम करते है, पैन कार्ड और आधार कार्ड के बिना आदमी किसी सरकारी योजना का लाभ नही उठा सकता है। सरकार ने देश के सभी नागरिकों से पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने का अनुरोध किया है।
क्योंकि देश में कई ऐसे लोग है जो टैक्स चोरी करते है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते है। जिससे की टैक्स चोरी पर नियन्त्रण हो सके और जो लोग एक ही नाम के कई पैन कार्ड बना के घूम रहे है उनका सत्यापन हो सके। पैन कार्ड और आधार लिंक होने से अब सभी की पहचान आसानी से हो जाएगी।
जिस से भ्रष्टाचार जैसे समस्या से निजात पाने में सहायता होगी। साथ ही इसकी अंतिम तिथि को एक बार फिर से बढ़ाया जा रहा है जिस से सभी नागरिक अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करा सकें।
यह भी पढ़े
- Application For Birth Certificate Online: How to Apply Online Birth Certificate- जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन
- PM Kisan E kyc Kaise Kare Mobile Se: PM किसान का Biometric e-kyc मोबाइल से करना सीखे
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लाभ
- सरकार को धोखा देने और करों का भुगतान करने से बचने के लिए पैन को आधार से जोड़ा गया है
- कई ऐसे लोग है जो 1 से अधिक पैन कार्ड बनाते है और सरकार से अपनी वित्तीय आय छिपाते है जिससे की उन्हें कोई कर का भुगतान ना करना पड़े इसलिए सरकार को आधार से लिंक कराने की घोषणा की।
- यदि किसी ने एक ही नाम के कई पैन कार्ड बनाये है तो सरकार द्वारा उसमे कार्यवाही की जाएगी और टैक्स चोरी को रोका जायेगा।
- टैक्स चोरी को रोकने से सरकार के अधिक पैसा जायेगा जो देश में विकास के काम आएगा।
- टैक्स चोरी को रोकने से न सिर्फ सरकार के पास पैसा जाएगा बल्कि इस से देश में सभी क्षेत्रों में कहाँ कितना पैसा लगा है तथा कुल आय कितनी है आदि सभी आर्थिक जानकारियां भी सरकार के पास रहेंगी। जिस का इस्तेमाल सरकार द्वारा हर आवश्यक कदम उठाये जाएंगे जिस से देश का विकास हो सके।
पैन कार्ड के महत्वपूर्ण नियम
- अगर आप बैंक में 50,000 रूपये तक जमा करने जाते हो तो आपको पैन कार्ड देना अनिवार्य होगा, इसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
- यदि आप डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
- यदि आप 5 लाख तक की सम्पति को खरीदते या बेचते है तो उसके लिए भी आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
- यदि आप पोस्ट ऑफिस में भी 50,000 से अधिक पैसे जमा करवाते हो इसके लिए भी आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
- यदि आप किसी जगह पर होटल- रेस्तरां बिल 25,000 का भुगतान करते हों तो आपको वह पर भी पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
- यदि आप किसी कम्पनी या संस्थान को 50,000 तक शेयर बेचते हो तो उसमे भी आपको पैन कार्ड की आबश्यकता होगी।
- अगर आपने 1 वर्ष में अपने जीवन बीमा में 50,000 से अधिक का भुगतान किया है तो आपको इसमे भी पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
SMS से पैन कार्ड को आधार से लिंक (ऑफलाइन प्रोसेस)
हम इस प्रक्रिया में आपको बतायेंगे की आप ऑफलाइन ही पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें-
- सबसे पहले आप किसी भी मोबाइल चाहे वो स्मार्ट फोन हो या बेसिक फोन हो आप उसमे मेसेज वाले इनबॉक्स में जाये।
- आपको सन्देश में लिखना है :- UIDPAN < आधार कार्ड संख्या> <पैन कार्ड संख्या>
- मान लीजिये आपका आधार नंबर 111 4444 5555 है और पैन कार्ड की संख्या ABC124D35A है तो आप सन्देश में ये लिखेंगे UIDPAN 111144445555 ABC124D35A
- अब इस संदेश को 567678 या 56161 पर भेज दीजिये।
- आपकी रिक्वेस्ट भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) तक पहुंच जाएगी और आवेदक का पैन कार्ड आधार से लिंक हो जायेगा।
PAN-Aadhaar link 2022 कैसे करें ऑनलाइन
दोस्तों यहाँ हम आपको पैन कार्ड को आधार से ऑनलाइन लिंक कराने के प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं,
नीचे लिखी प्रक्रिया को अपनाएं और आधार कार्ड को पैन से ऑनलाइन लिंक करें आसानी से।
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के लिये सबसे पहले आपको
इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। - होम पेज खुलने के बाद आपको लिंक आधार पर क्लिक करना है।
- लिंक आधार पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आएगा।
आधार-पैन लिंक 2022 कैसे करें
- इस फॉर्म में आपको अपना पैन नंबर, आधार संख्या और आधार में जो आपका नाम है उस नाम को भरें।
- उसके बाद UIDAI के साथ अपने आधार को विवरण को मान्य करने के लिए सहमत हूँ उस पर आपको टिक करना है।
- उसके बाद आपको फॉर्म में एक कैप्चा कोड दिया होगा आपको उस कैप्चा कोड को भरना होगा
- या अगर आपको कम दिखाई देता है तो आपको नीचे एक ओटीपी का आप्शन आएगा आप ओटीपी के विकल्प पर भी क्लिक कर सकते हैं।
- उसके बाद आप लिंक आधार पर क्लिक कर दें।
- फॉर्म में सारी सही जानकारी भरने के बाद आपका फॉर्म कुछ इस तरह से आ जायेगा।
- यदि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है आपके फॉर्म में सबसे ऊपर लिखा होगा की आपका पैन पहले से ही आधार से जुड़ा हुआ है।
- अगर पहले से आधार-पैन लिंक नहीं हैं तो यहाँ आधार-पैन लिंक हो गये हैं ऐसा संदेश आ जायेगा।
आधार–पैन लिंक है या नहीं, कैसे करें जांच?
जैसे की हमने आपको ऊपर आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया बताई अब यहां हम आपको बताएंगे की आपने आधार -पैन लिंक स्टेटस कैसे देखना है यानि आपको अगर मालूम नहीं है की आपने आधार -पैन लिंक कराया है या नहीं या फिर आधार और पैन लिंक करवाने के बाद लिंक हुआ भी या नहीं इसका स्टेटस कैसे चेक करेंगे।
- आधार पैन लिंक स्टेटस देखने के लिये आधार-पैन लिंक वाले फॉर्म को खोलें।
- यदि आपने पहले से ही लिंक का अनुरोध कर दिया है तो आपको स्थिति को देखने के लिए विकल्प आएगा जहां पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको एक और फॉर्म मिलेगा जिसमे आप अपना पैन नंबर और आधार संख्या दर्ज करें।
- उसके बाद लिंक आधार की स्थिति पर क्लिक कर दें।
- अगर आपका आधार और पैन लिंक हो गए है, तो आपको इस तरह का मैसेज दिखेंगे आपका पैन आधार संख्या से जुड़ा है।
आधार-पैन लिंक 2022: Important Links
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़े :
- Jamin Ka Rasid Kaise Download Kare: जमीन का पुराना रसीद ऑनलाइन डाउनलोड करें
- Bihar Agriculture Department Recruitment 2022: बिहार सरकार कृषि विभाग में 4 पदों पर 4682 वैकेंसी, जाने पूरी जानकारी
- Application For Birth Certificate Online: How to Apply Online Birth Certificate- जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन
- BSF Recruitment 2022: Applications invited for 90 Inspector, Sub Inspector & Junior Engineer Posts
- PMJAY LIST 2022: आयुष्मान भारत योजना 2022 का आ गया नया लिस्ट, ऐसे चेक करें अपना नाम
- Bihar Board ITI Online Form 2022: BSEB ITI भाषा परीक्षा, 2022 के लिए ऑनलाइन शुरू, ऐसे करें आवेदन
FAQ About आधार-पैन लिंक 2022
पैन कार्ड को आधार से लिंक करना क्यों जरूरी हो गया?
जैसा की आप सब जानते है की लोग टैक्स की चोरी करते है जिससे की देश के राजकोषीय वित्तीय को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है व इससे भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलता है जिस कारण सुप्रीम कोर्ट ने घोषणा की पैन कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी हो गया है।
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आधिकारिक वेबसाइट www1.incometaxindiaefiling.gov.in है.
अंतिम तिथि से पहले पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करने पर क्या होगा ?
अगर नागरिक के द्वारा सरकार एक द्वारा निर्धारित की गयी तिथि से पहले पैन कार्ड को को आधार से लिंक नहीं किया गया जाता है तो पैन कार्ड को निष्क्रिय किया इसके साथ ही नागरिक को देरी के मामले में 1000 रूपए का जुर्माना भी भरना होगा।
हम ऑफलाइन मोड़ में कैसे पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं?
पहले तो आप बैंक जाकर भी अपना पैन कार्ड लिंक करा सकते हैं, दूसरा आप कोई भी फोन इस्तेमाल कर रहे हो आपको उसमे अपने मेसेज इनबॉक्स में जाना है उसमे आपको UIDPAN और अपना आधार नंबर और पैन नंबर डालना है उसके बाद आपको उस मेसेज को 567678 या 56161 पर भेज देना है. उसके बाद घर बैठे ही आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जायेगा.
यदि हम पैन कार्ड को आधार से लिंक नही करायेंगे तो क्या होगा?
यदि आप पैन कार्ड को आधार से लिंक नही कराते तो आपको जब कभी लोन निकालने जाओ तो आपको ना तो लोन मिल पायेगा ना ही कोई अन्य सुविधा आपको मिल पायेगी.